सीधी

हायर सेकेंडरी स्कूल जूरी के नवीन भवन का विधायक ने किया लोकार्पण…

हायर सेकेंडरी स्कूल जूरी के नवीन भवन का विधायक ने किया लोकार्पण…

_अमित श्रीवास्तव पोल खोल कुसमी _

सीधी जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत जरी हायर सेकंडरी स्कूल नवीन भवन लागत 310लाख का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम सिंह के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह एवं जनपद सदस्य भानू प्रताप सिंह एवं जूरी सरपंच अनीता सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक कुंवर सिंह टेकाम के द्वारा फीता काटकर जूरी विद्यालय का लोकार्पण किया गया। जहां नेताओं समेत खण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी काफी संख्या में उपस्थित थे।

विधायक ने किया सभा को संबोधित
धौहनी विधायक कुंवर सिंह के काम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर तेजी से मजबूत हो रहा है। शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है और आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं।

विधायक ने यह भी कहा कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सशक्त वातावरण देना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यक्रम मे शामिल बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिये शिक्षकों को श्रेय दिया एवं पुरूषकृत करके छात्रों का सम्मान बढाया।

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button