13 लाख 80 हजार रूपये का लगा अर्थ दण्ड एक दर्जन वाहनों के विरूद्ध

पोल खोल पोस्ट सिंगरौली
खनिजों का अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर हुई थी कार्रवाई खनिजों का अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण करने वाले एक दर्जन वाहनों के विरूद्ध कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने 1379360 रूपये का अर्थदण्ड वसूल की कार्रवाई करते हुये शासकीय कोष में जमा कराया है।
जिला खनिज अधिकारी एके राय के अनुसार कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा खनिजों का अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के दौरान जप्त किये गए वाहनों के विरूद्ध म.प्र. खनिज निवारण नियम 2022 के तहत 2 हाईवा, 10 ट्रैक्टर-ट्राली के विरूद्ध जुर्माना राशि कुल 1379360 रूपये वसूल करने की कार्रवाई की गई है। उक्त वसूल कर राशि शासकीय कोष में जमा कराया गया है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लाइन निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें l
उक्त हाईवा वाहन यूपी 64 बीटी 5881, सीजी 15 एई 0832 रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया था। जबकि 7 टै्रक्टर मिट्टी का परिवहन करते एवं 1 ट्रैक्टर बोल्डर तथा 2 टै्रक्टर-ट्रॉली रेत परिवहन करते पकड़े गए थे। जिनके विरूद्ध खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी।