बड़ी कार्यवाही गोरबी पुलिस की
पोल खोल पोस्ट सिंगरौली
क्षेत्र में बिकने के लिए लाई जा रही अवैध शराब के साथ 2 को पकड़ा, मामला दर्ज सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मोरवा थाना अंतर्गत गोरबी पुलिस को अवैध शराब तस्करों पर नकेल कसने में कामयाब मिली है। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान गोरबी पुलिस को सूचना हाथ लगी थी कि कुछ लोग सफेद रंग की कार में अवैध शराब भरकर बिक्री के लिए क्षेत्र में लाने वाले हैं। इसकी जानकारी उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन एवं मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी की सतत निगरानी में गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक ने टीम गठित कर देर रात से ही उक्त कार की तलाश शुरू कर दी।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें l
वार्ड-37 व 38 पर अधिकतम सदस्यता दिवस के तहत लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई
अल सुबह गोरबी चौकी क्षेत्र के ग्राम चीताही में चेकिंग के दौरान टाटा जेस्ट कर क्रमांक एमपी 66 सी 6049 को पकड़ा। उक्त कर में 2 लोग सवार थे। पुलिस को कार की डिक्की से 6 कार्टूनों में अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब में 250 पाव देसी प्लेन मदिरा एवं 50 पाव देसी मसाला मदिरा मिली। पुलिस द्वारा पकड़ी गई कुल 54 लीटर शराब की कीमत 21000 आंकी जा रही है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें l
पुलिस ने कार में सवार रणधीर कुमार चौरसिया पिता देवेंद्र प्रसाद चौरसिया उम्र 35 वर्ष निवासी थाना देव जिला औरंगाबाद बिहार हाल मुकाम चटका बस्ती एवं उसके साथी सागर कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय मुन्नालाल गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी आदर्श गंगा स्कूल के पीछे दोनों थाना मोरवा को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी गोरबी उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक, प्रधान आरक्षक उमाशंकर सिंह, नरेंद्र यादव , त्रिवेणी तिवारी, आरक्षक विश्वजीत यादव, नरेंद्र परमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।