Blog

‘भा ज पा” पार्टी में मची धूम,और जय श्री राम का नारा लगते हुए जित का उत्त्सव मनाया

सिंगरौली विधानसभा: रामनिवास ने पहले राउंड से बनायी बढ़त अंत तक रही जारी –

सिंगरौली। सिंगरौली विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास शाह ने चुनाव जीत लिया है। रामनिवास शाह ने कुल 746669 मत हासिल कर 20 वे राउंड में कांग्रेस की श्रीमती रेनू शाह को 37977 मतो से हराया है। श्रीमती रेनू शाह को कुल 36692 मत प्राप्त हुये हैं।

सिंगरौली विधानसभा से तीसरे नंबर पर बसपा से चुनाव लड़े चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा उन्हें कुल 29673 मत प्राप्त हुये जबकि आम आदमी पार्टी की प्रत्यााशी व महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल को कुल 8185 मत प्राप्त हुये हैं। महेश प्रताप सिंह कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया को 1386 मत जबकि विन्ध्य जनता पार्टी के कुन्दन पाण्डेय को 1341 मत प्राप्त हुये हैं। भाजपा के रामनिवास शाह ने पहले राउंड से बढ़त बनायी थी।

पहले राउंड में उन्हें 3094 मत प्राप्त हुये जबकि कांग्रेस की रेनू शाह को 1711 मत प्राप्त हुये। दूसरे राउंड में 3571 रामनिवास को प्राप्त हुये जबकि रेनू शाह को 2246 मत प्राप्त हुये। तीसरे राउंड में राम निवास को 3956 मत प्राप्त हुये जबकि रेनू शाह को 2279 मत प्रापत हुये। चौथे राउंड में राम निवास शाह को 2255 वोट मिले जबकि रेनू शाह को 1480 मत प्राप्त हुये।

पांचवे राउंड में राम निवास को 1876 मत प्राप्त हुये जबकि रेनू शाह को 1675 मत प्राप्त हुये। इसी प्रकार हर राउंड में बढ़त बनाये रहे भाजपा प्रत्याशी राम निवास शाह ने अंत तक बढ़त बनाते हुये जीत की दहलीज पर पहुंच गये। कुल 20 राउंड की हुयी मतगणना में 19वें राउंड में रामनिवास ने 3481 मत प्राप्त किये जबकि रेनू शाह ने 770 मत प्राप्त किये जबकि बीसवे राउंड में रामनिवास को 94 मत प्राप्त हुये जबकि कांग्रेस की रेनू शाह को 56 मत प्राप्त हुये।

अंतिम राउंउ में सबसे ज्यादा मत बहुजन के चंर्द्र प्रताप विश्वकर्मा को 224 मत प्राप्त हुये। इसके साथ ही रामनिवास शाह ने 37977 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी रेनू शाह को मात दे दी।

चितरंगी में भाजपा की राधा सिंह ने दर्ज की प्रचंड जीत-

सोमवार सुबह पोलिटेक्निक कालेज पचौर में शुरू हुयी मतगणना के साथ ही पहले राउंड से ही चितरंगी से भाजपा की उम्मीदवार श्रीमती राधा सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी मानिक सिंह से बढ़त बनायी। भाजपा की श्रीमती राधा सिंह ने कुल 105410 मत प्राप्त किये जबकि कांग्रेस के मानिक सिंह को 45531 मत प्राप्त हुये वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के शैलेन्द्र होरिल सिंह को 7813 मत प्राप्त हुये।

वहीं आप पार्टी के महादेव सिंह को 6230 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के छोटेलाल सिंह पैगाम को 3327 मत पाप्त हुये।  सपा के श्रवण कुमार सिंह को 2266 मतों से संतोष करना पड़ा। सिंगरौली जिले की तीनों विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा मत श्रीमती राधा सिंह ने प्राप्त किया और सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जिले में जीत दर्ज किया है। श्रीमती राधा सिंह पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा है तथा पहली बार जीत दर्ज किया है। श्रीमती राधा सिंह भाजप के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री स्व. जगन्नाथ सिंह की पुत्रवधु हैं तथा पूर्व में जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं।

देवसर से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र मेश्राम हुए विजयी-

विधानसभा देवसर से इस बार विधायक के उम्मीदवारी राजेंद्र मेश्राम को सौंपी गई थी। बीजेपी से टिकट प्राप्त राजेंद्र मेश्राम से पार्टी की रीति नीति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश नेतृत्व से आर्शीवाद प्राप्त कर इस चुनाव मैदान में कूछ पड़े।

मतदान होने के बाद तो यूं कहे कि सभी ने यह अंदाजा लगाया था कि देवसर से तो कांग्रेस प्रत्याशी वंशमिण प्रसाद वर्मा ही मैदान मारेंगे, लेकिन हुआ जस्ट उल्टा कुशल नेतृत्व व देवसर की जतना के आर्शीवाद से देवसर से राजेंद्र मेश्राम ने अपने कांग्रेस प्रत्याशी को 22454 वोटों से जीत दर्ज की है, उन्होंने कुल 88660 मत प्राप्त किये इसी प्रकार वंशमिण प्रसाद वर्मा ने कुल 66206 मत प्राप्त कर पाये।

बहुजन समाज पार्टी के शिवशंकर प्रसाद ने 17028 मत प्राप्त किये जबकि आम आदमी पार्टी के रतिभान प्रसाद ने 4423 मत प्राप्त किये। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लालपति साकेत ने 2991 मत पाप्त किये जबकि कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया की शिवकली साकेत ने 2938 मत प्राप्त किये। मतगणना के पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 4865 मत प्राप्त किये थे जबकि भाजपा के राजेन्द्र मेश्राम ने 2571 मत प्राप्त किये।

दूसरे राउंड में 4643 मत वंशमणि प्रसाद वर्मा ने प्राप्त किये जबकि राजेन्द्र मेश्राम ने 3320 मत प्राप्त किये। तीसरे राउंड में राजेन्द्र मेश्राम ने बढ़त बनायी और कुल 5250 मत प्राप्त किये जबकि कांग्रेस के वंशमणि प्रसाद वर्मा ने 3176 मत प्राप्त किये। चौथे राउंड में राजेन्द्र मेश्राम ने और बढ़त बनायी और 5769 मत प्राप्त किये जबकि कांग्रेस के वंशमणि वर्मा ने 2431 मत प्राप्त किये।

चौथे राउंड में राजेन्द्र मेश्राम ने जो बढ़त बनायी वो अंत तक जारी रही और बीसवे व 21वें राउंड में भी बड़ी बढ़त बनाते हुये कुल 22454 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी वंशमणि प्रसाद वर्म को शिकस्त दे दी। आज सुबह से ही पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मत पत्रों की गिनती का दौर चल रहा था ऐसे में इसकी व्यवस्था पूरी तरह से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की थी।

पूरी तरह से अच्छे तरीके से इनकी उपस्थिति में पूर्ण रूप से कहीं भी किसी प्रकार की अव्यस्था न रहे इसके लिए पूरी तरह से कलेक्टर अरूण परमार व पुलिस अधीक्षक युसुफ कुरैशी पूरी तरह से लगे रहे और यह सफल भी रहा। पुलिस प्रशासन ने अच्छा कार्य करते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने में कामयाब रही।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page