बैठक आयोजित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की

सेवा पर्व अभियान अंतर्गत जन जाति बाहुल्य ग्रामो में राष्ट्रीय योजनाओं के लाभ से कराये लाभान्वित
पोल खोल सिंगरौली
कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में अनुसूचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
प्राप्त प्रकरणों के निराकरण एवं भुगतान के लिए लंबित प्रकरणो के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणो का समय पर पैरवी किया जाकर निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे तथा भुगतान के लिए जो लंबित प्रकरण है, उनका भी समय पर निराकरण कर राहत राशि प्रदान करे।
कलेक्टर ने पूर्व बैठक के दौरान लिए गए निर्णय के क्रियान्वन की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि समस्त थाने में जो भी प्रकरण लंबित है उन्हे तैयार कर सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग सिंगरौली को उपलब्ध कराये। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि विवेचना में लंबित प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही करे, यदि कोई प्रकरण जाति प्रमाण पत्र के अभाव में लंबित है तो इस संबंध में तत्काल सूचित करे, ताकि जाति प्रमाण पत्र संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से नियमानुसार जारी कराया जा सके।
इसी प्रकार यदि किसी हितग्राही का बैंक खाता नही खुला है तो खाता खोलवाने की कार्यवाही की जाये, ताकि राहत राशि समय सीमा में पिड़ित आश्रित को वितरित हो सके। वही न्यायालयों में प्रकरण की स्थिति के संबंध में जिला लोक अभियोजन अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर समय पर पैरवी कर प्रकरणों का निराकरण करने को कहा।
कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत समस्त अनुसूचित जाति, जन जाति बाहुल्य गांवों में कैम्प आयोजित कर राष्ट्रीय योजनाओं को लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जाना सुनिश्चित करे। इस दौरान विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
दो दिवस के अंदर खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश
सितम्बर माह में जिन व्यक्तियों को खाद्यान अप्राप्त है, उन्हे दो दिवस के भीतर शत-प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण किया जाये। साथ ही समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र अपने निर्धारित समय पर खुले तथा विभागीय अधिकारी समय-समय पर इसकी जॉच किया जाना भी सुनिश्चित करे। उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया गया।
बैठक में कलेक्टर ने खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुये जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि सितम्बर माह का राशन अभी तक जिन हितग्राहियों को प्राप्त नही हुआ। दो दिवस के अंदर ऐसे समस्त हितग्राहियों को चिन्हित कर शत-प्रतिशत राशन दिया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही नियमिति तौर पर सभी राशन की दुकाने अपने निर्धारित समय तक खुली रहे, इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी करे।













