बड़ी खबरमध्य प्रदेशसिंगरौली
ज्वालामुखी मंदिर में भक्तो की उमड़ी भीड़, प्रतिमाएं स्थापित

कलश स्थापना के साथ नवरात्रि शुरू
पोल खोल सिंगरौली
शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिन सोमवार को मॉ आदिशक्ति शैलपुत्री की विधि विधान पूर्वक कलश स्थापना कर श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ शुरू कर दिया। वहीं ऊर्जाधानी में जगह-जगह सजाये गये पण्डालों में मॉ दुर्गे की प्रतिमायें स्थापित की गयी हैं।
नवरात्रि के प्रथम दिन सोमवार की सुबह से ही मूर्तिकारों के यहॉ भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु मॉ दुर्गे की प्रतिमाओं में लेकर जयकारे लगाते हुये अपने गन्तव्य की ओर रवाना हो गये। दोपहर से ही पण्डालों में पुरोहितों के द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजन पाठ के साथ मातारानी की प्रतिमाएॅ स्थापित की गयी।
वहीं श्रद्धालु सुबह से ही देवी मन्दिरों में पहुंच माता रानी की पूजा पाठ करते हुये मनोकामना पूर्ण करने के लिये माथा टेक आर्शीवाद मांगा। वहीं स्थानीय शक्तिपीठ मॉ ज्वालामुखी मंदिर पर शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर शैलपुत्री स्वरूप का दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ प्रात: काल से ही लग गई।













