सीता स्वयंवर दिखाया गया दि नैशनल ए,डी क्लब के मंच पर
चंडीगढ़
(मनोज शर्मा)
दि नैशनल ए,डी क्लब के महासचिव प्रेम डबरा ने बताया कि प्राचीन शिव, ठाकुर द्वारा मंदिर मनीमाजरा सेक्टर 13 चंडीगढ़, के प्रांगण में दि नैशनल ए,डी क्लब,मनीमाजरा सेक्टर 13 चंडीगढ़,के कलाकारों द्वारा हर साल की तरह इस साल भी,रामलीला का मंचन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है,रामलीला के चौथे दिन,रामलीला की स्टेज पर सीता स्वयंवर,दशरथ दरबार,रावण उद्देश्य जैसे बेहतरीन सीन क्लब के कलाकार द्वारा दिखाए,यह सब चार,अक्टूबर,दो हजार चौबीस,को प्राचीन शिव ठाकुर द्वारा मंदिर के प्रांगण में दि नैशनल ए,डी क्लब मनीमाजरा सेक्टर 13 चंडीगढ़ के कलाकारों द्वारा,क्लब की स्टेज पर दिखाया गया।
क्लब के प्रेस सचिव महंत मनोज शर्मा ने बताया कि रामलीला में आज सबसे बेहतरीन सीन,सीता स्वयंवर का रहा,जिसको देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे,जैसे ही भगवान श्री राम जी ने धनुष को तोड़ा उसी समय रामलीला ग्राउंड में रामलीला को देखने आए हुए श्रद्धालुओं ने जय श्री राम का जय घोष करना शुरू कर दिया, जय श्री राम के नारो से पूरा रामलीला ग्राउंड गूंज उठा,
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
दो चचेरे भाइयो ने मिलकर लगया युवक को 40 लाख का चूना
क्लब के प्रधान चमन लाल ने कहा की लोगों को अगर रामलीला में दिखाए जा रहे सीन अच्छे लगते हैं तो उनके पीछे कलाकारों की लग्न और उनको डायरेक्ट करने वाले क्लब के डायरेक्टर मनु शर्मा और सीनरी डायरेक्टर पवन पुरी की मेहनत का नतीजा है,दशरथ का रोल क्लब के कलाकार बलविंदर कुमार,बीके ने किया,श्रीराम का रोल क्लब के कलाकार मोनु ने किया,लक्ष्मण का रोल क्लब के कलाकार नंदीश शर्मा,नंदू ने किया,माता सीता का रोल क्लब के कलाकार सूरज ने किया,माता सीता की सखियों का रोल शुभम,गौतम,रूपा ने किया,
राजा जनक का रोल क्लब के कलाकार चमन लाल ने किया,समय का रोल क्लब के कलाकार मान ने किया,रण चंडी का रोल क्लब के कलाकार नंदू ने किया,मेघनाथ का रोल क्लब के कलाकार जस्सी ने किया,परशुराम का रोल क्लब के कलाकार रेम्पी ने किया,देवांतक का रोल क्लब के कलाकार मोनू मेहरा ने किया, वशिष्ठ का रोल क्लब के कलाकार जसवंत ने किया,रावण का रोल क्लब में कलाकार मनु शर्मा और ईश्वर गर्ग ने किया,अतिकाय का रोल क्लब के कलाकार बिल्लू ने किया,सीता स्वयंवर में राजकुमारों का रोल क्लब के कलाकार मोहित,सिम्मी,रामनिवास,जय मेहरा,बाबू, इंद्रजीत,भाट का रोल क्लब के कलाकार बलविंदर बीके ने किया,क्लब के सभी कलाकारों ने अपना-अपना रोल बा खूबी निभाया।