दिसंबर जनवरी में चालू हो जाएगा जोगदहा नकझर सोन नदी पुल: श्री पाठक..
दिसंबर जनवरी में चालू हो जाएगा जोगदहा नकझर सोन नदी पुल: श्री पाठक..
भाजपा सरकार जो कहती है वह पूरा करती है :: विश्वामित्र पाठक
सीधी : विधायक सिहावल
गोपद पुल का लोकार्पण होने से आम जनता को मिली बड़ी राहत,दिसम्बर में चालू होगी सोन नदी जोगदहा पुल…
भाजपा सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए श्री पाठक ने कहा कि, कांग्रेस के ज़माने में ठप्प हो गए थे सभी विकास के काम, हमारे विधायक बनने पर पूरी सिहावल विधानसभा में बहुत सारी बड़े पुल , छोटे पुल , सड़कों का हो रहा है निर्माण कार्य ।
सिहावल विधायक ने आगे कहा कि जल्द ही सिहावल की जनता को मिलेगी बड़ी सौगात..
स्वीकृति पुलों का निर्माण कार्य में जों कार्य की गति थीं वह हमारे विधायकी पीरियड में कराए गए थे, श्री पाठक ने आगे कहा की 80% काम मेरे विधायक की परेड में हो गया था जितना काम हमने कराया था उसका 20% काम केवल कांग्रेस की सरकार में होना था, लेकिन वहां के विधायक पूर्व मंत्री तत्कालीन विधायक और सरकार कमलनाथ की सरकार के राज की उसे काम को होने नहीं दिए,
आज हमारी सरकार है हमारे प्रदेश के मुखिया एवं हमारे सरकार के टीम के लोग चारों तरफ के विकास पर ध्यान को केंद्रित कर निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। दिसंबर से लेकर जनवरी तक हनुमाना बहरी मार्ग में स्थित सोन नदी जोगदहा पुल एवं नकझर से सिंहावल को जोड़ने वाली सोन नदी पुल को भी चालूं कर दिया जाएगा। अभी तो गोपद नदी पुल को चालू कर दिया गया है। जिससे क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिली है।
बड़ा और अहम सवाल
श्री पाठक ने यह बात मीडिया कर्मियों से करते हुए बताया परंतु यह नहीं बता पाए की दिसंबर 2024 में यह पुल निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा और चालू हो जाएगा या फिर दिसंबर 2025 में पूर्ण होकर चालू हो पाएगा.. फिलहाल जो स्थिति बहरी अमिलिया सोन नदी पुल का कार्य चल रहा है इसमें साफ देखा जा सकता है की महत्वपूर्ण दो पिलर अभी तैयार नहीं हुए हैं.. तो यह दिसंबर 2024 में चालू होने की संभावना कम नजर आती है.. रही बात नकझर पुल की तो उसमें भी अभी समय लगने के असर साफ तौर पर देखे जा सकते हैं.. फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि विधायक जी की बात कितनी कारगर साबित होती है जनता कर रही इंतजार…
।। सिंहावल से राजबहोर केवट की रिपोर्ट ।।