हरियाणा में भाजपा तो जम्मू कश्मीर में इंडी गठबंधन आगे चुनाव परिणाम:
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 84 सीटों पर रुझान सामने आ चुके हैं। राज्य में भारतीय जनता पार्टी 43 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 34 सीटों पर आगे है। इंडियन नेशनल लोकदल को 1, बहुजन समाज पार्टी को 1 और अन्य को 5 सीटों पर बढ़त हासिल है।आयोग की तरफ से जम्मू और कश्मीर विधानसभा की 88 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं। राज्य में कुल 90 सीटें हैं।
ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस 40 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस को 8 सीटों पर बढ़त मिली है। फिलहाल, भारतीय जनता पार्टी की गाड़ी 23 सीटों पर बढ़त के साथ रुकी हुई है। पीडीपी को 3 सीटों पर बढ़त है। खास बात है कि राज्य में एनसी और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था। जम्मू और कश्मीर में बहुमत की डगर पर इंडी गठबंधन जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना जारी है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें l
भोपाल रेलवे स्टेशन के साथ ट्रेनों में चोर-लुटेरों ने आतंक मचा रखा
भारत निर्वाचन आयोग के ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस 39 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस को 7 सीटों पर बढ़त हासिल है। भारतीय जनता पार्टी फिलहाल 23 सीटों पर आगे चल रही है। महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी 3 सीटों पर आगे चल रही है। बहुजन समाज पार्टी को भी 1 सीट पर बढ़त मिली हुई है।