गुरुद्वारे में अचानक भड़की आग से हड़कंप,गुरु साहिब की प्रतिमा साहित सारा सामान खाक।
गुरुद्वारे में अचानक भड़की आग से हड़कंप,गुरु साहिब की प्रतिमा साहित सारा सामान खाक।
सीधी: सीधी शहर के बीच बाजार स्थित सिंधी गुरुद्वारे में कल रविवार दोपहर आचनक आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई जहां से फायर ब्रिगेड भेजकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आमजन के साथ आग बुझाने में की भरसक कोशिश की वाबजूद इसके इस आगजनी से गुरुद्वारे के भीतर स्थापित गुरु साहिब की प्रतिमा सहित रखा लाखों का सामान खाक हो गया है।
आगजनी के संबंध में गुरुद्वारे के सेवादार से मिली जानकारी अनुसार घटना दोपहर करीब तीन बजे की है, वो सामने बैठे थे, उनकी नजर गुरुद्वारे के ऊपर पड़ी तो देखा धुंआ निकल रहा था, हल्ला गुहार किया तो लोग इकट्ठा हो गए और गुरुद्वारे के भीतर बैठे लोगों को बाहर निकाला गया, हालांकि आग पर काबू पाने से पहले गुरु साहिब की प्रतिमा सहित फर्नीचर के सभी सामान जलकर खाक हो गए। सेवादार की सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आगजनी का मामला कायम कर आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
गुरुद्वारे को भारी क्षति पहुंची
सिंधी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता कमल कामदार ने बताया कि गुरुद्वारे में अचानक आग लगने की जानकारी मिलते ही समाज के लोगों के साथ-साथ सभी लोग तत्काल पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए लेकिन इस घटना की जानकारी जब मिली थीं तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी, जिसके चलते गुरुद्वारे को भारी क्षति पहुंची पहुंची हैं।
इस दौरान नगर पालिका परिषद सीधी की सीएमओ श्रीमती मिनी अग्रवाल,वार्ड पार्षद आनंद परियानी, विनोद मिश्रा, राहुल गुप्ता सहित हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए।
बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
बताया गया है कि गुरुद्वारे में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हैं, अंदाजा लगाया जा रहा है ये शार्ट सर्किट गुरुद्वारे के भीतर लगे बिजली उपकरणों के चलते हुआ है और उसी के चलते आगजनी की घटना निर्मित हुई है।
सिंधी समाज के अध्यक्ष दिलीप सितानी ने बताया कि गुरुद्वारे में अचानक भभकी आग से सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है, सबसे ज्यादा दुखद बात ये रही कि इस आगजनी की घटना से हमारे गुरुदेव की प्रतिमा भी प्रभावित हुई है, जिससे हम सबको बेहद पीड़ा पहुंची हैं।