बड़ी खबर

फिर होने वाला था ट्रंप पर हमला!

अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर हमला होने वाला था। गनीमत रही कि सजकता के कारण हमले की साजिश को नाकाम कर दिया गया। रिवरसाइड काउंटी शेरिफ विभाग के अनुसार, कैलिफोर्निया के कोचेला में ट्रंप की चुनावी सभा होने वाली थी। रैली वाली जगह के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। शख्स पर अवैध रूप से भरी हुई बंदूक और उच्च क्षमता वाली कारतूस की मैगजीन रखने का आरोप है।

 

बता दें कि इससे पहले जुलाई में पेंसिलवेनिया के बटलर में एक रैली के दौरान एक बंदूकधारी की गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई थी, जिसमें ट्रंप बाल-बाल बच गए थे।वहीं, सितंबर में भी एक अन्य व्यक्ति पर ट्रंप की हत्या की कोशिश करने का आरोप लगा था, जब सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने उसे ट्रंप के पाम बीच गोल्फ कोर्स के पास राइफल के साथ छिपे हुए पाया था।

 

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध की पहचान वेम मिलर के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने रैली के प्रवेश द्वार से लगभग आधा मील दूर एक जांच चौकी पर रोका था।रिवरसाइड काउंटी के शेरिफ चाड बियान्को ने कहा, हमने संभवतः एक और हत्या के प्रयास को रोक दिया है। उन्होंने आगे कहा कि वेम मिलर ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा था। लास वेगास निवासी 49 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ति को जब अधिकारियों ने पकड़ा तो उसके पास न केवल बंदूकें थीं, बल्कि उसके पास फर्जी प्रेस आईडी और वीआईपी पास भी थे। संदिग्ध व्यक्ति काले रंग की एसयूवी चला रहा था जिसे ट्रंप की रैली के बाहर सुरक्षा जांच चौकी पर रोका गया था।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page