घरेल शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही बैंकिंग और वाहन शेयरों में तेजी के बल पर आया है। इसके साथ ही गत तीन दिनों से जारी गिरावट पर अंकुश लग गया। दिन भर के कारोबार के बाद अंत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 218.14 अंक करीब0.27 फीसदी बढ़कर 81,224.75 अंक पर बंद हुआ।
दूसरी ओर 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 104.20 अंकों तकरीबन 0.42 फीसदी उछलकर 24,854.05 के स्तर पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 18 शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और एनटीपसी के शेयर सेंसेक्स के शीर्ष पांच लाभ वाले शेयर रहे। इसके अलावा, जेएसडब्लयू स्टील, एसबीआईI, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, रिलायंस और एमएंडएम के शेयर भी लाभ में रहे।
दूसरी ओर सेंसेक्स के 12 शेयर नीचे आये। इंफोसिस, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के सबसे अधिक नुकसान वाले शेयर रहे। इसके अलावा, एचयूएल , टाइटन, आईटीसी, मारुति, पावर ग्रिड, बजाज फाइनैंस और इंडसइंड बैंक के शेयर भी नीचे आये। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गत दिवस 7,421.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं पिछले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। वहीं इससे पहले आज सुबह विदेशी निवेशकों के पैसा निकालने से बाजार की शुरुआत कमजोर हुई और सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 570.45 अंक नीचे आकर साथ 80,436.16 अंक पर आ गया था। वहीं इसी प्रकार से निफ्टी भी 178.3 अंक टूटकर 24,571.55 अंक पर आ गया था। मगर दोपहर बाद के सत्र में हुई जबरदस्त रिकवरी से बाजार उबरकर लाभ में आ गया।