जल निगम की भूमि में फैले अतिक्रमण पर चला जिला कलेक्टर का बुलडोजर,प्रशासन से मिन्नत करते रहे हितग्राही…
जल निगम की भूमि में फैले अतिक्रमण पर चला जिला कलेक्टर का बुलडोजर,प्रशासन से मिन्नत करते नजर आए हितग्राही…
सीधी जिले के नगर पालिका से लगी हुई जमीन कोतर खुर्द मे लगभग दो हेक्टेयर की भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध जिला कलेक्टर का बुलडोजर आज शनिवार के दिन चल गया है। जहां जिला प्रशासन के साथ पुलिस विभाग और जल निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहा लगभग 200 लोगों के कब्जे की जमीन पर जिला कलेक्टर का बुलडोजर चल गया।
दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले ग्राम कोतर खुर्द मे आराजी क्रमांक 188 / 1 रकवा 2.7 हेक्टेयर की भूमि में रोहणी गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, शत्रुघ्न गुप्ता, चूड़ामणि गुप्ता, वंश गोपाल गुप्ता सहित लगभग 200 लोगों का कब्जा हुआ करता था। यह भूमि लगभग 40 सालों से उनके कब्जे पर हुआ करती थी। लेकिन जिला कलेक्टर के आदेश के अनुसार आज शनिवार के दिन जिला कलेक्टर का बुलडोजर उनके अतिक्रमण की विरुद्ध चल गया। जहां लोगों ने इसका विरोध भी किया है लेकिन प्रशासन के कर्मचारियों ने उसे विरोध को दबा दिया।
वहीं पूरे मामले को लेकर तहसीलदार गोपदबनास जानवी शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है कि जल निगम की भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। जहां पहले सीमांकन किया गया और फिर जिला कलेक्टर के आदेश के अनुसार आज अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई है।