भविष्य के कर्णधार हैं आज के बच्चे : सुधीर
शासकीय हाई स्कूल शाहपुर में आयोजित किया गया विशेष जागरुकता शिविर कार्यक्रम
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आरएन चंद के मार्गदर्शन में न्यायोत्सव सप्ताह अंतर्गत आज 6 नवम्बर को हाई स्कूल शाहपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
विद्यालय में आयोजित उक्त साक्षरता शिविर में बतौर मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधीर सिंह राठौड़ एवं विशिष्ट अतिथि जिला विधिक राहायता अधिकारी अतुल सेन मौजूद थे। शिविर में बच्चों को सम्बोधित करते हुए जिला न्यायाधीश सुधीर सिंह राठौड ने कहा कि आज के बच्चे ही भविष्य के कर्णधार हैं एवं यदि प्रत्येक बच्चे को सही दिशा व शिक्षा के अवसर प्राप्त हो तो निश्चित ही हमारे देश का भविष्य उज्जवल होगा।
श्री राठौड़ ने कहा की सभी विद्यालयों में प्राथमिक स्तर से ही बच्चों को नैतिक शिक्षा व हमारे देश के इतिहास व संस्कृतिक का ज्ञान देने का प्रयास होना चाहिए। ताकि बच्चों को भारत देश के महान इतिहास व संस्कृतिक का ज्ञान हो एवं इससे ज्ञान लेकर हमारे बच्चे भविष्य में भी भारत की विरासत को कायम रख सकेंगे। शिविर में जिविस अधिकारी अतुल सेन ने बच्चों को नालसा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सहायता व उनके संरक्षण के लिए विधिक साक्षरता शिविर योजना की जानकारी देते हुए मौलिक अधिकार कर्तव्य सहित शिक्षा का अधिकार पाक्कों एक्ट एवं दहेज प्रथा अन्य की जानकारी देते हुए गुड टच व बैड टच के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। बैंड टच व गलत आचरण का तुरंत विरोध करने व उसकी जानकारी अपने माता-पिता व गुरुजन को देने की सलाह दी। शिविर के दौरान बच्चों द्वारा निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान प्राचार्य जितेन्द्र कौर थापर, शिक्षक शरद कुमार पांडेय, नीलू शुक्ला, रेखा सिंह, सीमा पांडेय, अनुराधा सोनी, संदीप सेन, मोहन सिंह मौजूद रहे।