समारोह पूर्वक मनाया जाएगा पूर्व सांसद का जन्म जयंती कार्यक्रम…
समारोह पूर्वक मनाया जाएगा पूर्व सांसद का जन्म जयंती कार्यक्रम…
पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री की मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम…
संजय सिंह मझौली सीधी पोल खोल
सीधी शहडोल संयुक्त संसदीय क्षेत्र के प्रथम सांसद रहे स्वर्गीय रणदमन सिंह की जन्म जयंती उनके गृह ग्राम गिजवार जनपद पंचायत मझौली में समारोह पूर्वक मनाई जाएगी।
कार्यक्रम को लेकर स्व सांसद के प्रपौत्र कृष्णपाल सिंह(मोनू) जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद जिला सीधी ने बताया कि समारोह का आयोजन 11 नवंबर को हायर सेकंडरी विद्यालय गिजवार के खेल मैदान में दिन के 1:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राधा सिंह पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन शामिल होंगी वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम,जिला पंचायत सदस्य द्वय कृष्णलाल पयासी व नीता कोल शामिल होंगें।
रीवा रियासत के फौज में कमांडर रहे स्व रण दमन सिंह
बताया गया कि स्वर्गीय रण दमन सिंह एक अनुशासित एवं इमानदार व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे यही वजह है कि तत्कालीन रीवा रियासत में उन्हें फौज कमांडर के रूप में तैनात किया गया था जहां वे सेवा दे रहे थे एवं देश स्वतंत्र होने के प्रथम आम चुनाव 1952 में कराया गया जिसमें सीधी शहडोल के संयुक्त संसदीय क्षेत्र से प्रथम सांसद के रूप में निर्वाचित हुए जिनका कार्यकाल सन 1952 से 1997 तक रहा। अपने संसदीय कार्यकाल में वो क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयासरत रहते थे एवं एक लोकप्रिय सांसद के रूप में आज भी याद किए जाते हैं। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के द्वारा किया जाएगा।