GST संशोधन को लेकर चितरंगी भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

GST संशोधन को लेकर चितरंगी भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित।
चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के चितरंगी भाजपा कार्यालय में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें GST (वस्तु एवं सेवा कर) में हाल ही में हुए संशोधनों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता चितरंगी मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी ने की।
इस अवसर पर मंडल के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और क्षेत्रीय नेताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमर सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र, जिला मंत्री हर्ष सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रभात सिंह, देवेश द्विवेदी, तथा भाजपा के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य GST संशोधन के प्रभावों को समझना और उसे जमीनी स्तर पर आम जनता और व्यापारियों तक किस प्रकार से पहुंचाया जाए, और लोगों को स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया जाए जो प्रधानमंत्री का सपना है।
इस पर रणनीति तैयार करना था। वक्ताओं ने कहा कि संशोधन से छोटे व्यापारियों को राहत मिलने की संभावना है और सरकार व्यापारिक प्रक्रिया को और सरल बनाने की दिशा में अग्रसर है।कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर GST के सकारात्मक पहलुओं को आम जनमानस तक पहुँचाने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया।
श्री मान सिंह चंदेल विशेष रिपोर्टर सिंगरौली













