Rewa: इंटरनेट मीडिया पर दुष्कर्म का वीडियो हुआ प्रसारित, पुलिस ने लिया संज्ञान, मामला दर्ज, पांच गिरफ्तार।
रीवा। रीवा में सामूहिक दुष्कर्म का लाइव वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आ गया। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हनुमना थाने में न केवल एफआइआर दर्ज कराई गई बल्कि पांच नाबालिग आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि अन्य दो की तलाश की जा रही है।
घटना 25 दिन पुरानी बताई जा रही
जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक कुमार लाल ने जानकारी दी है कि विभिन्न धाराओं के तहत हनुमना थाने में मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में लिया गया है। घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि घटना 25 दिन पुरानी है। आरोपितों द्वारा पीड़िता नाबालिगों को मौत का भय दिखाकर शांत रहने का दबाव डाला गया था।
क्या थी घटना
थाना प्रभारी हनुमना उप निरी. चेतन मर्सकोले बताया कि 25 दिन पूर्व दो नाबालिग किशोरी जंगल में घास काटने गई हुई थी। जहां पर मौजूद सात नाबालिक किशोरों ने उन्हें जबरन हवस का शिकार बना लिया। उक्त वारदात को अंजाम देने के बाद साथियों द्वारा दोनों ही नाबालिग किशोरियों को जान से मार देने की धमकी देते हुए कहा कि वह किसी से घटना का जिक्र ना करें। इंटरनेट मीडिया में वीडियो प्रसारित होने के बाद थाना हनुमना पुलिस ने 07 आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर घटना को कारित करने वाले 05 नफर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है तथा शेष 02 आरपितो की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीम रवाना की जाकर कार्रवाई की जा रही है
ये टीम कर रही जांच
सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो आने के बाद पूरे मामले में पुलिस टीम बनाई गई है जिसमें उप निरी. चेतन मर्सकोले थाना प्रभारी हनुमना, प्रज्ञा पटेल, आर. अमन सोलंकी, नितिन शुक्ला, शिव दुबे, दिवाकर सिहं, शुभम दूबे, विकास सिह, कन्हैया सिह, रितुराज सिह, बृजेश अहिरवार, धीरेन्द्र द्विवेदी, अल्का सिह आदि की टीम शामिल है जो पूरी कार्रवाई कर रही है