गौ को बचाना है इस यात्रा का प्रथम लक्ष्य : सुरेंद्र
परसौना में मना धूमधाम से संविधान दिवस
गौ बोधिवृक्ष संविधान बचाओ मोहल्ला समिति के तत्वाधान में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। संविधान दिवस के मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार साकेत संयोजक गौ बोधिवृक्ष संविधान बचाओ मोहल्ला समिति परसौना के तत्वाधान में मनाया गया।
गौ बोधिवृक्ष संविधान बचाओ यात्रा यहां पर पहुंची। जहां सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। इसके बाद मुख्य अतिथि ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
साथ ही उन्होंने बताया की यात्रा की शुरुआत 23 मई को रीता वर्मा कांग्रेस नेत्री जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अहिरवार समाज संघ के नेतृत्व में शुरुआत की गई थी। जहां सभी मोहल्ले होते हुए आज परसौना में पहुंची है। विरोधियों द्वारा संविधान को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। जिससे यहां के लोगों को गुलामी होने का डर सता रहा है। अगर संविधान नहीं रहा तो हम पुन: गुलाम हो जाएंगे। इसलिए संविधान को बचाना जरूरी है। संविधान होते हुए भी न्यायालय के आदेश के बाद भी जमीन दर्ज नही हो पा रहा है। मुख्य अतिथि ने कहा कि रीता ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसको जी-जान से मेहनत कर निभाएंगे। इस यात्रा का प्रथम लक्ष्य गौ को बचाना है आज अक्सर ट्रक एवं कोयला वाली गाड़ियों से गाय एवं उनके बछड़े तथा इंसान भी प्रतिदिन एक्सीडेंट का शिकार होकर मृत्यु को प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे में हमारा प्रथम दायित्व है कि इंसानों के साथ-साथ गौ की भी रक्षा की जाए ।