आग जनी की घटना के बाद सिहावल विधायक पहुंचे पीड़ितों के घर साथ ही रहा प्रशासनिक अमला…
आग जनी की घटना के बाद सिहावल विधायक पहुंचे पीड़ितों के घर साथ ही रहा प्रशासनिक अमला…
पोल खोल पोस्ट
राजबहोर केवट
सीधी सिंहावल। घर के सदस्य
खाना खाकर सोने की तैयारी में थे कि तभी मकान के पीछे के हिस्से से अचानक आग भड़क गई और परिजनों को जब तक इसकी जानकारी हुई तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन तब तक घर सहित गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
घटना अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बघोर के धोबौही गांव की है। जहां बताया गया कि धोबौही निवासी सच्चिदानंद शुक्ला पांच भाइयों व माता-पिता के साथ पुस्तैनी कच्चे मकान में संयुक्त रूप से रहते थे।
दिनांक 08/ 12/2024 को रात करीब 7 बजे घर के पीछे के हिस्से में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जहां मकान पूरी तरह से जल कर खाक हो गया। साथ ही गृहस्थी की पूरी सामग्री भी खाक हो गई। पीड़ित ने बताया, अब न खाने के लिए अनाज बचा है, और न ही पहने के लिए कपड़े। पीड़ित ने घटना की शिकायत अमिलिया थाने के साथ ही सांसद डॉ. राजेश मिश्रा व विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक को आवेदन देकर आर्थिक सहायता राशि दिलाने की मांग की है।
जहा कल दिनांक 09/12/2024 को सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक पीड़ित के घर पहुंचे और साथ में सिहावल एसडीएम एसपी मिश्रा, सिहावल तहसीलदार साक्षी गौतम, सीईओ सिंहावल शैलेश कुमार पाण्डेय,नायब तहसीलदार सिंहावल,चौकी प्रभारी अपनें दलवल के साथ साथ अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में खाद्य पदार्थ के साथ-साथ सोने ओढ़ने बिछाने की सामग्री लेकर पीड़ित परिवार को सौंपते हुए ढाढस बधाते हुए मदत की गई।