पोल खोल चंडीगढ़ ।
ट्राईसिटी में बसे हिन्दू समुदाय ने 8 दिसंबर 2024 दिन रविवार को बांग्लादेश में हिंदूओं व हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमले व हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया।
ट्राईसिटी में हुए कार्यक्रमों में उपस्थित जनसमूह में भारी गुस्सा और जोश भरा हुआ था। हाथों में बैनरों पर ना बाटेंगे न कटेंगे, एक रहेंगे सेफ रहेंगे, बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लिखे हुए थे। कार्यक्रमों के दौरान बांग्लादेश सरकार और वहां के कार्यवाह प्रमुख मोहम्मद यूनुस के पुतला जलाकर रोष प्रकट किया गया ।
महंत मनोज शर्मा ने कहा कि जिस बांग्लादेश को बनाने के लिए भारत के हजारों सैनिकों ने अपना बलिदान दिया,जिस बांग्लादेश को बनाने के लिए भारत की माताओं ने अपने बेटे खोये,औरतों ने अपने सुहाग और बहनों ने अपने भाई,बच्चों ने अपना बाप, वह बांग्लादेश आज बांग्लादेशी हिंदुओं पर घोर अत्याचार कर रहा है,उनकी बहू बेटियों की इज्जत लूट रहा है,हिंदू मंदिरों को नष्ट किया जा रहा है जलाया जा रहा है, हिंदुओं और गायों की हत्या की जा रही है भारत के रहमो कर्म पर रहने वाला बांग्लादेश से अब याचना नहीं सिर्फ़ रण होना चाहिए,बांग्लादेश को उसकी औकात दिखाने का समय आ चुका है।