बड़ी खबरराजनीतिक

आज करेंगे चुनावी सभा पीएम मोदी राजस्थान में

लोकसभा चुनाव का शोर अब तेज होता रहा है और सभी राजनीति पार्टियां और उम्मीदवार चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चुनाव प्रचार में भाजपा आगे है उसने अपने केंद्रीय मंत्रियों की फौज मैदान में उतार दी। क्योंकि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा का 370 सीटें और एनडीए के साथ मिलकर 400 सीटें हासिल करने का लक्ष्य है। आज राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी का दौर है। भाजपा नेताओं ने लोकसभा चुनाव का धुंआधार प्रचार शुरू कर दिया है।

 

राजस्थान में दो दिन तक केंद्रीय मंत्री अमित शाह दौरे पर रहे। जयपुर और जोधपुर में अहम बैठकें ली और सीकर में रोड शो भी किया। शाह के दौर से लौटने के बाद आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी दोपहर 2:30 बजे विशेष विमान से जयपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे सीधा कोटपूतली के लिए रवाना होंगे। दोपहर करीब 3:00 बजे कोटपूतली के एलबीएस कॉलेज ग्राउंड पर पीएम मोदी एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राजस्थान में लोकसभा चुनाव प्रचार का आज से शुरु हो रहा है। वैसे तो पिछले दिनों अमित शाह सीकर में रोड शो कर चुके हैं लेकिन चुनावी सभा के रूप में प्रचार का आगाज आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। भाजपा के लिए नरेंद्र मोदी ही ऐसा चेहरा बन चुके हैं जिस पर पूरे देश में वोट मांगे जा रहे हैं।

 

हालांकि पीएम मोदी खुद अपनी सभाओं में कहते रहे हैं कि पार्टी से ऊपर कोई नहीं है। पार्टी प्रत्याशी के बजाय वे कमल के फूल के निशान पर वोट देने की अपील करते रहे हैं। कोटपूतली जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में आता है। आज कोटपूतली में होने वाली सभा में पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह को वोट देने की अपील जनता से करेंगे। हाल ही में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी कई बार प्रदेश दौरे पर आ चुके हैं। 2024 में पीएम मोदी तीन महीने में तीन बार राजस्थान आ चुके हैं। पहली बार वे 5 से 7 जनवरी तक राजस्थान में रहे जब जयपुर में डीजी आईजी कॉन्फ्रेंस हुई थी। इसके बाद 25 जनवरी को पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर में रोड शो किया था। उसके 12 मार्च को पीएम मोदी जैसलमेर के पोकरण में आए थे जहां वे तीन सेनाओं की ओर से आयोजित युद्धाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए थे। अब 2 अप्रैल यानी आज पीएम मोदी चौथी बार राजस्थान आ रहे हैं। 5 व 6 को फिर राजस्थान आएंगे मोदी मंगलवार को कोटपूतली में चुनावी सभा करने के बाद पीएम मोदी 5 और 6 अप्रैल को फिर से राजस्थान दौरे पर आएंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार 5 अप्रैल को पीएम मोदी की चूरू में एक जनसभा है जिसमें वे भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके बाद 6 अप्रैल को पीएम मोदी नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करने नागौर आएंगे। नागौर जिले के मंगलाना में पीएम मोदी की सभा होना प्रस्तावित है।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page