विश्व मच्छर दिवस पर चलाया जगह जगह जागरूकता अभियान…

विश्व मच्छर दिवस पर चलाया जगह जगह जागरूकता अभियान…
अमित श्रीवास्तव
कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत जिला मलेरिया अधिकारी हरिओम सिंह एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डां•सुधीर गुप्ता के निर्देश पर
बारिश के दिनों में विद्यालयों एवं आम जनता के बीच पहुंचकर विश्व मलेरिया दिवस पर मच्छरों से बचने के सुझाव एवं उन्हें जागरुक किया गया है।
वहीं डा.दीपक सिंह ने लोगों के बीच जानकारी साझा करते हुवे कहा है कि बारिश मे मलेरिया, डेंगू,फैलेरिया चिकनगुनिया से बचे रहने की जरूरत है। इसके लिए मच्छरों से पूरी तरह से बचाव करना जरूरी है। हर साल 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है। ताकि मच्छरों की पैदावार को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा सके। स्वास्थ विभाग की ओर से इस बार खास तैयारी की गई है। आज स्वास्थ विभाग की मलेरिया टीमें जगह जगह जागरूकता रैलियां आयोजित की है।
इसके अलावा अपने आसपास सफाई रखने के लिए शपथ समारोह भी आयोजित किया गया। स्वास्थ विभाग से सुभाष सोनी एमटीएस ने कहा कि मच्छरों से बचाव जरूरी है। मच्छरों की उत्पत्ति स्थल को नष्ट के के संबंध में जानकारी दी गई है,साथ उन्होंने कहा कि मच्छरों को पनपने नहीं देना है और इनसे बचाव के लिए आवश्यक उपाय अपनाना है।मलेरिया डेंगू फैलाने वाला मच्छर साफ पानी में पनपता है और दिन के वक्त काटता है। इसलिए सुबह, शाम ही नहीं दिन में भी मच्छरों के प्रकोप से बचना है। पूरी बाजू के कपड़े, रात में मच्छरदानी का प्रयोग, कूलर की सफाई जरूरी है। इन कार्यक्रमों मे विभाग से सुंदर सिंह, शाहरुख खान विनय पांण्डेय सी एल साकेत शारदा तिवारी शिवानी सोनी रानी पटेल चेतना शर्मा एवं जूरी विद्यालय से दीनेन्द्र प्रताप सिहं अजय नामदेव सोनू कोरी सहित समस्त स्टाफ बच्चे उपस्थित हैं।











