मध्य प्रदेशसिंगरौली

कलेक्टर की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक आयोजित

लंबित निर्माण कार्यो को पूरी गुणवंत्ता के साथ समय सीम में करे पूर्णः-गौरव बैनल

सिंगरौली -कलेक्टर  गौरव बैनल के अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रमीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्यो की सहित जन कल्याणकारी योजनाओ की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने पीएम आवास निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि लंबित पीएम आवासो का निर्माण कार्यो का सब इंजिनियर अपने क्षेत्रांतर्गत मानीटरिंग कर आवासो का निर्माण कार्य पूर्ण कराये। उन्होने निर्देश दिए पीएम आवास संबंधित हितग्राहियों का ई केवायसी किया जाये एवं समय पर हितग्राही आवास निर्माण हेतु राशि भी उपलब्ध कराये। उन्होने निर्देश दिए कि जिला पंचायत स्तर एवं जनपद पंचायत स्तर पर इसकी संप्ताहिक समीक्षा किया जाना भी सुनिश्चित करे।

कलेक्टर ने पीएम जन मन योजना अंतर्गत दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओ की समीक्षा करते हुयें कहा कि पीएम जन मन आवास योजना अंतर्गत कार्य संतुष्टि पूर्ण नही है इन कार्यो की जनपद स्तरो पर लक्ष्य निर्धारित कर समय सीमा के अंदर आवास योजना के कार्य पूर्ण करायें। जनमन योजना अंतर्गत सभी पैरामीटरो में कार्य कर सर्वोत्तम प्रगति लायें। कलेक्टर ने मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्यो की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि जितने भी निर्माण कार्य योजना अंतर्गत प्रगतिरत है उनकी सूची बनाकर सभी संब इंजिनियर अपने अपने क्षेत्रो का क्षेत्र भ्रमण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रमीण की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जितने भी खेत तालाब, डग बेल रिचार्ज अमृत सरोवर आदि के कार्य लंबित है उन्हे पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि सभी सामुदायिक स्वच्छता परिसर कि साफ सफाई कर नियमित रूप से संचालित किया जाना सुनिश्चित करे। सभी ग्राम पंचायतो में सुचारू रूप से कचरा संग्रहण का कार्य सम्पादित कराये। तथा बड़ी पंचायतो में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु एफएसटीपी निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करे। इसी के साथ ही वास ऑन व्हील योजना अंतर्गत सफाई मित्रो की क्लस्टरवार भर्ती कर उनका प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करे।

 

कलेक्टर ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि आजीविका मिशन कार्यक्रम अंतर्गत जीविका की सभी श्रेणियों में ग्रामीण क्षेत्रो के दूरांचल बसाहटो में रहने वाले महिलाओ को मिशन में जोड़कर आत्म निर्भर बनाया जायें। आजीविक मिशन कार्यरत स्व सहायता समूहो को प्रशिक्षण एवं मार्केटिंग के साथ साथ अन्य सहायता उपलंब्ध कराकर प्रोत्साहित करे। समूह के माध्यम से निर्मित होने वाले उत्पादो का मूल्य संवर्धन भी किया जायें। उन्होने एनआरएलएम के अधिकारी को निर्देश दिए कि कृषि विभाग से समन्वय कर जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु कृषि मण्डी में जैविक खेती से उत्पादित सब्जी, फल के विक्रय हेतु विशेष काउंटर बनाया जाये ताकि स्व सहायता समूह को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके। कलेक्टर पीएम पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुयें सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिए कि जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने क्षेत्रांतर्गत विद्यालयो एवं आगनवाड़ी केन्द्र में छात्रो का उपलंब्ध कराया जाने वाला भोजन मीनू के आधार पर गुणवत्ता के साथ बने इसकी नियमित रूप से जॉच करे। उन्होने आरईएस विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रो में किए जाने वाले निर्माण कार्यो एवं मरम्मत के कार्यो का क्षेत्र भ्रमण कर जॉच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करे।

 

यह सुनिश्चित करे कि कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाये। साथ ही कार्य के पूर्व एवं उसके बाद का जीओ टैंग फोटोग्राफ भी जॉच प्रतिवेदन में उपलंब्ध कराये। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि मेरे द्वारा समय समय पर निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण किया जायेगा। कार्यो में अनिमितता मिलने पर संबंधितो के विरूद्ध काठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, जनपद पंचायत बैढ़न के सीईओ अजीत बरवा, सीईओ देवसर संजीव तिवारी, सीईओ चितरंगी मान सिंह सैयाम, कार्यपालन यंत्री आरईएस मनोज बाथम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Author

Related Articles

Back to top button