सिंगरौली

राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए सिंगरौली जिले की चयन प्रक्रिया संपन्न

 

सिंगरौली। जिला एमेच्योर कुश्ती संघ सिंगरौली के तत्वावधान में काइट्स राइज पब्लिक स्कूल के खेल परिसर में सीनियर वर्ग के महिला एवं पुरुष पहलवानों की राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता हेतु चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिंगरौली जिला दल में स्थान सुनिश्चित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य माड़ा रणधीर सिंह एवं नरेश शाह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष एस. डी. सिंह ने की। चयन प्रक्रिया का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा शक्तिपुंज महावीर बजरंगबली की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर किया गया।

अतिथियों का स्वागत क्रमश: एस. डी. सिंह, डॉ. विनोद राय, अमित राज, अर्पित गुप्ता तथा नटवर दास अग्रवाल द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में हाल ही में उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 63 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली कात्यानी दुबे का विशेष सम्मान किया गया।

उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन दिए और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। संघ के अध्यक्ष एस. डी. सिंह ने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष नटवर दास अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित राज, सचिव डॉ. विनोद राय, सह सचिव डॉ. प्रदीप कछवाहा, सदस्य अर्पित गुप्ता और मीडिया प्रभारी सुनील जायसवाल उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रदीप कछवाहा ने किया तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित राज द्वारा किया गया।सिंगरौली जिले से पुरुष वर्ग में आकाश भारतीय, अमरेश शाह, दिलीप शाह तथा महिला वर्ग में कात्यानी दुबे का चयन हुआ है। ये खिलाड़ी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता, उज्जैन में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Author

Related Articles

Back to top button