सिंगरौली में अवैध खनन पर कार्रवाई, 3 वाहन जब्त

सिंगरौली। कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में सहायक खनिज अधिकारी रामसुशील चौरसिया की टीम ने 10 दिसंबर 2025 को बड़ी कार्रवाई की।

जांच के दौरान जिले के कई क्षेत्रों में गिट्टी, रेत और मुरम के अवैध भंडारण एवं परिवहन करते हुए 3 वाहनों को पकड़ा गया। जब्त किए गए वाहनों में हाइवा क्रमांक यूपी64बीटी5724, ट्रैक्टर क्रमांक सीजी16ई1814 और बिना नंबर का एक सोनालिका ट्रैक्टर शामिल है।
इन वाहनों को पुलिस थाना माडा और पुलिस चौकी बंधौरा में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि खनिज नियमों के तहत संबंधित वाहनों पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।













