मध्य प्रदेशसिंगरौली

एड्स जागरूकता सप्ताह: रजमिलान महाविद्यालय में पोस्टर प्रस्तुति कार्यक्रम आयोजित

सिंगरौली-शासकीय महाविद्यालय रजमिलान में रेड रिबन क्लब द्वारा चल रहे एड्स जागरूकता साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जागरूकता आधारित पोस्टर निर्माण एवं प्रस्तुति का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एड्स से जुड़ी जानकारी, रोकथाम के उपाय और सामाजिक संवेदनशीलता को दर्शाते हुए कई आकर्षक पोस्टर तैयार किए।

 

विद्यार्थियों की रचनात्मकता और विषय के प्रति उनके जागरूक दृष्टिकोण को देखकर उपस्थित शिक्षकों ने उनकी सराहना की। स्टाफ सदस्यों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व समझने और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूक रहने के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। महाविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को आगे भी इसी उत्साह के साथ जागरूकता अभियानों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Author

Related Articles

Back to top button