सीधी
मतदान समाप्त होते ही शुरू हुआ हेलमेट व चेकिंग अभियान,यातायात टीम लगातार चेंकिग कर लोगों को दे रही समझाइस।

मतदान समाप्त होते ही शुरू हुआ हेलमेट व चेकिंग अभियान,यातायात टीम लगातार चेंकिग कर लोगों को दे रही समझाइस।
सीधी
चुनाव का मतदान संपन्न होने के उपरांत यातायात प्रभारी सीधी एवं उनकी टीम के माध्यम से अब वाहनों का चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है जिसमें उनके टीम के माध्यम से लोगों को समझाइस दी जा रही है कि हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं साथ ही सभी कागजात साथ में रखें। नशे में वाहन न चलाए अन्यथा ऐसी हालत में दो पहिया सहित अन्य कार्यवाही भी की जा सकती है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देश पर ये पहल यातायात प्रभारी डीडी सिंह द्वारा जारी है। इस सघन चेकिंग अभियान में हेलमेट न पहनने एवं नशे में लिप्त पाए जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही भी शुरू हो गई है। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। कही न कहीं ये जरूरी भी है कारण यह कि हेलमेट जिंदगी का जरूरी अंग माना जाता है वहीं नशे में वाहन चलाने वाले पर यदि कार्यवाही नहीं होगी तो उससे भी वाहन चालकों की जिन्दगी भी जा सकती है।
जिस वजह से पुलिस का यह अभियान आम जनता के लिए सार्थक कदम माना जा सकता है।
जगह-जगह शुरू किया गया वाहनों का चेकिंग अभियान
विधानसभा चुनाव के दौरान वाहन चालकों का चेकिंग अभियान न करने के कारण मनमानी का आलम देखने को मिल रहा था अब हर जगह चेकिंग अभियान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लगातार किया जा रहा है। इसमें कही न कहीं जो लापरवाह वाहन चालक हैं उन्हे समझाइस दी जाती है उस पर भी पहल नहीं करते तो जुर्माना कार्यवाही का अभियान लगातार जारी रहेगा। यातायात प्रभारी डीडी सिंह ने बताया कि हर लोगों को अपनी जिन्दगी प्यारी होती है लेकिन न समझी के कारण लोग लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हैं नियमों का पालन नहीं करते हैं ऐसे में उन्हे नियम की जानकारी देते सहित कोशिश रहेगी वह पालन करें यदि नहीं करते हैं तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।

पहले दे रहे समझाइस फिर करेंगे जुर्माना : डीडी
यातायात प्रभारी डीडी सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा डीएसपी के निर्देश सहित भोपाल मुख्यालय से आए निर्देश के तहत हम चेकिंग अभियान शुरू कर दिए हैं। हमारे स्टाफ बराबर शहर सहित अन्य स्थानों में चेकिंग कर रही है। इस मामले में पहले तो हम वाहन चालकों को समझाइस दे रहे हैं यदि वो नियमों को दरकिनार कर मनमानी ढंग से वाहन चलाएंगे तो जुर्माना कार्यवाही भी शुरू कराई जाएगी। उन्होने कहा कि हेलमेट जिन्दगी का माध्यम होता है हर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना जरूरी रहता है वही चार पहिया वाहन को सीट बेल्ट भी उनकी जिन्दगी के साथ सुरक्षा का कवच माना जाता है। यदि इसका पालन वाहन चालक नहीं करेंगे तो निश्चित रूप से कार्यवाही अभियान शुरू किया जाएगा।

चेकिंग सहित प्रचार-प्रसार से लोगों को देंगे जानकारी : एसपी
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि इस मामले में पुलिस मुख्यालय भोपाल से जो आदेश आया है उसके तहत हम वाहनों का चेकिंग के लिए आदेश दे दिए हैं। इसके लिए यातायात प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ हर थानो में काम कर रही है। उन्होने कहा कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना जिन्दगी के बचाव के लिए जरूरी होता है। इसके लिए हम स्कूल एवं कॉलेजों में भी समझाइस देने के लिए एक अभियान का काम करना शुरू करने जा रहे है। वहीं पोस्टर बैनर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का काम पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा।
श्री वर्मा ने कहा कि यदि कोई नशे में वाहन चला रहा है वो गलत है उस पर जुर्माना एवं जरूरत पड़ेगी तो चार पहिया वाहन चालको के ऐसे ड्राइवर जो नशे में रहते हैं उन पर ड्राइविंग लायसेंस भी रद्द करने का प्रावधान किया जा सकता है। उन्होने जनता को संदेश देते हुए कहा कि जिन्दगी की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें, नशे में वाहन न चलाए साथ ही दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहले एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं।