नव वर्ष 2024 के स्वागत मे थाना प्रभारी ने थाने में कराया कन्या भोज एवं अखंड सुन्दरकांड का आयोजन।

नव वर्ष 2024 के स्वागत मे थाना प्रभारी ने थाने में कराया कन्या भोज एवं अखंड सुन्दरकांड का आयोजन।
अमित श्रीवास्तव कुसमी
सीधी भुईमाड़। एक ओर जहाँ समाज में ऐसे कार्य करते हुए नये साल का स्वागत किया करते है जो बिल्कुल भी नहीं चाहिए तो वही भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत के द्वारा एक अनोखे तरीकों के साथ नव वर्ष का स्वागत किया जाता है, जहाँ रविवार को सीधी जिले के भुईमाड़ थानें में नव वर्ष 2024 के स्वागत मे भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत के द्वारा थाने मे कन्या भोज एवं अखंड सुन्दरकांड का आयोजन कराया गया,भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत के द्वारा स्वयं एवं अपने स्टाफ व सहयोगियों के साथ मिलकर भोजन प्रसाद तैयार करवाया और कन्या भोज एवं गरीब बच्चों को भोज एवं सुदंरकाड़ आयोजन किया गया,
आपको बता दें कि पूर्व में भी विशेष अवसरों पर भुईमाड़ थानें मे कन्या भोज एवं रामायण जैसे पुण्य कार्य का आयोजन किया जाता रहा है, जिसके साथ ही इस साल नव वर्ष 2024 के स्वागत मे यह कार्यक्रम आयोजन किया गया,साथ ही आपको बता दें कि जब से थाना भुइमाड़ की कमान आकाश सिंह राजपूत ने संभाली हैं तब से क्षेत्र में आपराधिक घटना पर नियंत्रण हैं एवं उपद्रवियों मे भय बना रहता है, तो वही थाना प्रभारी के द्वारा थाना परिसर में हरी-भरी सब्जियां उगने लगीं एवं फूल खिलने लगे , साथ ही कन्याओं को कन्या भोज पश्चात पैर छूकर आशीर्वाद लेकर गिफ्ट स्वरूप नगद राशि एवं चाकलेट देकर कन्याओं को विदा किया गया,इस मौके पर करीब 251 कन्या पंहुची थी,इस मौके पर थाना प्रभारी भुइमाड़ आकाश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक चालक शिवप्रताप सिंह, शिवशंकर सिंह श्याम,पंकज सिंह परिहार, संजीव अग्निहोत्री ,दयाराम प्रजापति एवं स्थानीय राकेश गुप्ता,जयवीर यादव, विजय तिवारी,भोले प्रजापति, राम सुभग साहू, कन्हैया लाल यादव ,राघवेंद्र यादव ,शिवप्रसाद यादव,मोहन सिंह बैस, दिलीपचन्द्र बैस, अखिलेश बैस के साथ साथ अन्य लोग व ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद रहीं