
पोल खोल चंडीगढ़
( मनोज शर्मा)
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नगर सह संयोजक सुरेश राणा ने जानकारी देते हुए बताया की अयोध्या जी से आए हुए पूजित अक्षत नगर से पूरे विधि विधान के साथ उनका पूजन एवम् हवन करके खंडो में भेज दिए गए हैं ।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नूतन मंदिर में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त 1 जनवरी से 15 जनवरी तक अब हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा हर घर में राम लला जी का निमंत्रण पहुंचाया जाएगा,और हर घर के मुखिया से आग्रह किया जाएगा की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अपने पूरे परिवार के साथ नजदीकी मंदिर में जा करके सामूहिक देखे, और इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने ।
इस मौके पर त्रिलोचन बंसल,भरत कुमार,नरेश पंचाल,विक्की शेरा,बाजिंदर सूद,जितेंदर राणा,रामजी लाल,राजीव,अभय,दीपक,अभय झा, गणेश झा,मुकेश सिंह,दिनेश,सनी ,हरीश,जितेंद्र पांडेय,मोहन,कृपानंद, कुंदन वेरवा,जितेंद्र कालरा,दीपक पाण्डेय,नीरज दुबे, मातृशक्ति से निर्मला,पिंकी,मंजू दुबे,अंजना राणा एवम् समस्त महिला कीर्तन मंडली एवम् अन्य समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।