जानलेवा हमला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार के ऊपर

पत्रकार को खबर चलाना पड़ा महंगा, हमलावरों ने पत्रकार अधमरा छोड़ा
पोल खोल पोस्ट
सोनभद्र। कोतवाली प्रभारी कोतवाली राबर्ट्सगंज जनपद-सोनभद्र। प्रार्थना पत्र द्वाराः- आलोक पति तिवारी (के न्यूज चैनल पत्रकार) पुत्र श्री राजेश पति तिवारी निवासी- ग्राम-देवरी खुर्द पोस्ट-ओईनी मिश्र थाना-राबर्ट्सगंज जनपद-सोनभद्र पिन-231216 उ०प्रo। विषयः – खबर कवरेज करते समय (इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार) के ऊपर जानलेवा हमला करने के सन्दर्भ में।
गौरतलब है कि प्रार्थी उपरोक्त पते का मूल निवासी है एवं एक शान्तिय प्रिय व्यक्ति है व (के न्यूज चैनल) का पत्रकार है। प्रार्थी श्रीमान् को अवगत कराना चाहता है कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 04.10.2025 को मुख्यमंत्री पोर्टल संख्याः 40020025014121 पर खेल के मैदान पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था
जिसको लेकर प्रार्थी द्वारा दिनांक 21.10.2025 को खबर कवरेज अपने मित्र पत्रकार सुभाष पाण्डेय पुत्र लाल बहादुर निवासी- ग्राम-गोरारी थाना-राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र के साथ खबर कवरेज करने के बाद प्रार्थी अपने मित्र पत्रकार को छोड कर आ रहा था
तभी दिनांक 21.10.2025 समय 09:40 रात्रि में दुधनाथ पासवान के घर के सामने ग्राम-देवरी खुर्द में प्रार्थी के ऊपर 1. सावन कुमार यादव उम्र (35 वर्ष) पुत्र शिवलोचन यादव 2. राजीव यादव (उम्र 28 वर्ष) पुत्र शिव लोचन यादव 3. संजीव यादव (उम्र 30 वर्ष) पुत्र श्री शिवलोचन यादव 4. माझिल यादव (28 वर्ष) पुत्र राम सजीवन यादव 5. शिव लोचन यादव (उम्र 60 वर्ष) पुत्र स्व० घुरन यादव 6. राहुल यादव (उम्र 32 वर्ष) पुत्र राम सजीवन यादव 7. राम सजीवन यादव (उम्र 50 वर्ष) पुत्र स्व० विरबल यादव 8. राम मूर्ति यादव (उम्र 50 वर्ष) पुत्र स्व० घूरन यादव निवासी उपरोक्त ग्राम-देवरी खुर्द पोस्ट-ओईनी मिश्र थाना-राबर्ट्सगंज जनपद-सोनभद्र द्वारा एक जुट होकर लाठी, डंडे व कुल्हाड़ी, भाला से हमला कर दिये और मुझ प्रार्थी को लहुलुहान कर दिये
जिससे गम्भीर चोटे आई जिससे प्रार्थी कि स्थिति मडासन कि बनी हुई है और मुझे जान से मारने कि धमकी व मां बहन की भद्दी-भद्दी गाली देने लगे और प्रार्थी के जेब में रखे 3000 रूपय (तीन हजार रूपये) निकाल लिये और मुझ प्रार्थी का सोने की चैन छिन लिये और मेरी गाड़ी यूपी 64 एआर 4948 को तोड़ फोड दिये मौके पर गांव वालो कि मदद से प्रार्थी कि जान बच सकी। उक्त अभियुक्तों के ऊपर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करें। जनपद के पत्रकारों में आक्रोश मुल्जिमों की जल्द से जल्द हो गिरफ्तारी।












