सरदार पटेल जयंती पर किया गया पौधारोपण , खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को किया पुरस्कृत

बालिकाओं के बीच खेला गया दूसरा क्रिकेट टूर्नामेंट
पोल खोल पोस्ट
बीजपुरलौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर शुक्रवार को नेमना कंपोजिट विद्यालय में वृहद पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर सुनील कुमार, बन दारोगा श्यामलाल, राहुल कुमार दुबे द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण कर किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बाल संसद, इको क्लब और मीना मंच की छात्राओं को मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल बैग दे कर पुरस्कृत किया गया।
सरदार पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी के बाद वन विभाग जरहा के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए पौधों का मुख्य अतिथि सुनील कुमार और विशिष्ट अतिथियो द्वारा पौधारोपण किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा आज लगाए गए सभी पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी बच्चों की है। शुक्रवार को चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में कक्षा 7 और 8 की लड़कियों के बीच मैच कराया गया।
उक्त अवसर पर सहायक अध्यापक मनोज कुमार दुबे, ज्वाला प्रसाद, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष लाले राम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम, पूर्व ग्राम प्रधान रामजी, ग्राम पंचायत सदस्य लोलर पनिका, मेवाराम, वनकर्मी देव कुमार, नरेंद्र कुमार, त्रिभुवन वर्मा, अर्जुन उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन बाल संसद की प्रधानमंत्री रंजना द्वारा किया गया।












