सीधी

सोलर स्ट्रीट लाइट में जम कर हुआ भ्रष्टाचार मामला ठंडे बस्ते पड़ा…

सोलर स्ट्रीट लाइट में जम कर हुआ भ्रष्टाचार मामला ठंडे बस्ते पड़ा…

सीधी सिंहावल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दर्जनों ग्राम पंचायतो में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाई गई जिसमे सरपंच सचिवों के द्वारा जमकर सरकार के पैसे में भ्रष्टाचार की इबारतें लिखीं गई।

वहीं पूर्व जिला पंचायत सीईओ के द्वारा कार्यवाहीं को लेकर काफी उथल-पुथल की गई थी। परंतु कार्यवाही के नाम पर मात्र खाना पूर्ति की गई।

सोलर स्ट्रीट लाइट का मामला बिल्कुल ठंडा पड़ गया। वहीं आज अचानक ग्राम पंचायत बमुरी में लगें सोलर स्ट्रीट लाइट पर नज़र पड़ी तो देखा गया कि कुछ खाली पोल खड़े हैं तों कुछ पोलों से सोलर प्लेट एवं लाइट ही ग़ायब है।

रात के अंधेरे में रोशनी फ़ैलाने का पंचायत के द्वारा जो यह कार्य कराया गया था वह सिर्फ खाना पूर्ति करते हुए घटिया सामग्री लगवाई गई थी जो परसेंटेज की भेंट चढ़ गई।

अंधेरे को रोशनी देने की बात तो दूर हुई खाली शोपीस में खड़े पोल दिखाई दे रहे। वहीं कुछ स्थानों से तों पोल हीं ग़ायब हों गए हैं। जिसका ध्यान ना तो सरपंच दे रहे हैं ना ही सचिव एक सोलर स्ट्रीट लाइट की 26 हजार कुछ रुपए पर पीस के हिसाब से हुआ था भुगतान 35 से 40 परसेंट तक का हुआ था खेल। खबर प्रकाशन के बाद देखना दिलचस्प होगा कि वर्तमान जिला पंचायत सीईओ का इस ओर ध्यान आकर्षित होता है या नहीं तब तक के लिए बने रहे हमारे साथ।

।। सिंहावल से राजबहोर केवट की रिपोर्ट ।।

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button