सीधी
भीतरघाती कांग्रेसियों पर गाज गिरने की तैयारी,चिन्हित नेताओं की सूची भोपाल भेजने की जानकारी।

भीतरघाती कांग्रेसियों पर गाज गिरने की तैयारी,चिन्हित नेताओं की सूची भोपाल भेजने की जानकारी।
सीधी
विधानसभा चुनाव में जिस तरह कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ा उसमें कौन नेता किसके साथ रहे ये पूरी जानकारी खंगाली जा रही है। आरोप है कि कांग्रेस में कई नेता पार्टी पदाधिकारी रहते हुए पार्टी का साथ नहीं देकर भीतर भीतर भाजपा या अन्य का साथ दिए, इन नेताओं पर गाज गिरने की उम्मीदें मानी जा रही हैं। ऐसे नेताओं को अब चिन्हित करने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है। इसके साथ ही ऐसे भी नेता हैं जो पद लेकर भी घर में बैठे रहे उन पर भी गाज गिरने व कार्यवाही की उम्मीदें मानी जा रही हैं।
कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी में कई ऐसे चेहरे भी रहे हैं जिन्होने विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए नहीं बल्कि भाजपा के लिए ही काम करते देखे गए हैं। सीधी विधानसभा में इस तरह का काफी नजारा देखने को मिला है। यहां कांग्रेस पार्टी में पद लेने के बाद काम करने के वजाय भाजपा के लिए काम करने वाले नेता ज्यादा देखे गए हैं। यही हालात सिहावल एवं धौहनी विधानसभा में भी देखने को मिली है। ऐसे नेताओं को चिन्हित कर यदि पार्टी बाहर का रास्ता नहीं दिखाएगी तो कहीं न कहीं आगामी लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए संकट पैदा हो सकता है। जिस वजह से अब लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह उम्मीद मानी जा रही है कि कांग्रेस पार्टी नये सिरे से कार्यकारिणी का गठन कर नई ऊर्जा के साथ लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए तैयार रहेगी।

पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को किया जा रहा है चिन्हित : ज्ञान
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी के खिलाफ जो भी नेता काम कर रहे थे उन्हे चिन्हित किया जा रहा है। इसकी जानकारी हमारे पास आ चुकी है। इन समस्त लोगों की जानकारी प्रदेश स्तर तक भेजी जाएगी। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो नाराज थे लेकिन मुझे सीधी विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने के कारण मेरा दायित्व था कि उन्हे मनाने का काम किया जाए लेकिन इसके बाद भी भीतरघात करने वाले जिन लोगों ने कांग्रेस के पैर में कुल्हाड़ी मारने का काम करने जैसी भावना रखी थी उनकी कुंडली बनाई जा रही है। वरिष्ठ नेताओं के पास जानकारी भेजी जाएगी वहां से जो आदेश आएगा उसके बाद कार्यवाही अभियान भी शीघ्र होने की उम्मीद मानी जा सकती है।