वातायन भास्कर अलंकरण से सम्मानित हुए रावेंद्र शुक्ल।

वातायन भास्कर अलंकरण से सम्मानित हुए रावेंद्र शुक्ल।
वातायन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था उमरिया के द्वारा किया गया था आयोजन
संजय सिंह मझौली
सीधी जिला के तहसील मझौली अंतर्गत ग्राम देवई निवासी रावेंद्र शुक्ल (शिक्षक एवं वरिष्ठ साहित्यकार) को “वातायन भास्कर अलंकरण” से सम्मानित किया गया है। वहीं जिले के लोक गायक नरेंद्र बहादुर सिंह को भी सम्मानित किया गया है जिससे जिला भर के साहित्य प्रेमियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है और सभी बधाई दे रहे हैं।
बताते चलें कि वातायन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था के संस्थापक स्वर्गीय पंडित रामनरेश मिश्रा की स्मृति में “अलंकरण सम्मान समारोह”एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन गत 25 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से सामुदायिक भवन उमरिया जिला उमरिया में आयोजित किया गया था जहां कार्यक्रम के मुख्य सचिव डॉ अभय पांडेय एवं अध्यक्षता डॉ परमानंद तिवारी के द्वारा की गई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शरद जायसवाल, चंद्र किशोर चंदन एवं संस्था के संरक्षक राम निहोर तिवारी की विशेष उपस्थिति रही।
प्रथम सत्र में साहित्य अलंकरण समारोह एवं द्वितीय सत्र में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। अलंकरण समारोह में देश के विभिन्न प्रांतो से पधारे साहित्यकारों को विभिन्न अलंकरणों से सम्मानित किया गया। बिहार मुजफ्फरपुर से डॉ नीलिमा वर्मा, जबलपुर से जयप्रकाश श्रीवास्तव एवं इंजीनियर, विनोद नयन, सीधी से रावेंद्र शुक्ल देवई एवं नरेंद्र बहादुर सिंह, कटनी से जेपी त्रिपाठी एवं पुष्पा गुप्ता, शहडोल से गोपाल जी श्रीवास्तव एवं डॉ प्रियंका त्रिपाठी, मानपुर से बाबूराम गर्ग एवं युवा कवि नीतीश ओझा, भोपाल से कैलाश आदमी एवं राजीव खरे को अलंकरण प्रदान किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर डॉक्टर नीलिमा वर्मा,विजय बागरी, रामनरेश विद्यार्थी, चंद्र किशोर चंदन,राम निहोर तिवारी, कैलाश आदमी सहित काफी तादाद में साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।
संस्था तीन दशक से कर रही साहित्यिक क्षेत्र में काम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त संस्था लगभग तीन दशक से साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। संस्था का गठन स्व पंडित रामनरेश मिश्रा साहित्यकार उमरिया जिला उमरिया के द्वारा 30 वर्ष पूर्व किया गया था एवं संस्था के वर्तमान अध्यक्ष श्रीशचंद्र हैं एवं संरक्षक डॉ रामनिहोर तिवारी कवि एवं सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी, सचिव अनिल मिश्रा जो संस्थापक के पुत्र हैं एवं शासकीय सेवक भी हैं।
मझौली क्षेत्र के साहित्य प्रेमियों ने दी बधाई
रावेंद्र शुक्ल को “वातायन भास्कर अलंकरण” से सम्मानित किए जाने की खबर जैसे ही फेसबुक में शेयर की गई तो जिले एवं मझौली अंचल के साहित्य प्रेमियों ने श्री शुक्ला एवं नरेंद्र प्रताप सिंह को शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं जिनमें मझौली के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं साहित्यकार महेंद्र सिंह गौतम ने कहा कि यह सम्मान साहित्य क्षेत्र में श्री शुक्ला को दिया गया है जिससे पूरा जिला गौरांवित है वहीं सामाजिक विश्लेषक एवं साहित्यकार डॉ संतोष तिवारी ने कहा कि सीधी जिला और मझौली क्षेत्र की धारा साहित्यिक क्षेत्र में भी अग्रणी रहा है इस परिपाटी को बढ़ाते हुए वर्तमान पीढ़ी के श्री शुक्ल ने उमरिया में अपने रचना के माध्यम से क्षेत्र का नाम रोशन किया है जो इस सम्मान के हकदार भी हैं जिससे हम सभी लोगों को गौरव महसूस हो रहा है।इसी तरह पत्रकारों ने भी शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा है कि यह अपने क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार ज्योति प्रकाश नामदेव, राजकुमार तिवारी, अभिलाष तिवारी,संजय सिंह, सालिक द्विवेदी, अरविंद सिंह,रोहणी प्रसाद बैस, मोहम्मद तौफीक (लकी), राजेश सिंह, पंकज सिंह, अपिल सिंह रोहित, शैलेंद्र दाहिया, पंकज सिंह सोनू, शिवमंगल सिंह कुशराम आदि।