सीधी
एसपी ने सारी रात किया कई थानों का औचक निरीक्षण।

एसपी ने सारी रात किया कई थानों का औचक निरीक्षण।
नई सरकार बनने के उपरांत जिले में कानून व्यवस्था को लेकर एसपी सक्रिय।
सीधी
पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने, थानों की व्यवस्था की सही जानकारी लेने एवं कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा देर रात्रि थाने की नब्ज टटोलने बिना पूर्व सूचना के रात्रि 12.30 बजे मुख्यालय से रवाना होकर 1.20 बजे पुलिस थाना बहरी पहुंचे एवं 2.15 पर वहां से रवाना होकर रात्रि 2.45 बजे थाना अमिलिया पहुचे एवं थाना अमिलिया से रवाना होकर रात्रि 4.10 बजे थाना कमर्जी पहुंचकर औचक निरीक्षण किये।
थानो में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक द्वारा विधिवत निरीक्षण किया गया। थाने के हवालात को चेक किया गया जो बहरी एवं अमिलिया में खाली मिले तथा कमर्जी में दो कैदी मिले जिनके सुरक्षार्थ बल लगा मिला।
किसी को थाने में अनावश्यक ना बैठाने हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किये। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के रिकार्डों रोजनामचा, ड्यूटी रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया गया जो संतोषजनक पाए गए। थानो में लगे संतरी पहरा को चेक किये तथा उन्हें सजगता पूर्वक पहरा करने हेतु निर्देशित किया गया। थानो में लगे कैमरों को चेक किया गया जो चालू स्थिति में मिले। सीसीटीएनएस कक्ष, गार्ड रूम, प्रभारी कक्ष सहित मालखाना को चेक किये जिनकी स्थिति संतोजनक पाये गये साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से गस्त में लगे अधिकारी, कर्मचारियों की जानकारी ली गई एवं मौके पर जाकर चेक किया गया जो सभी अधिकारी, कर्मचारी अपनी ड्यूटी में पाए गए जिन्हें प्रभावी गश्त हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में अवैध उत्खनन को रोकने एवं अवैध नशे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया गया एवं थानो में रात्रि ड्यूटी में उपस्थित बल को सजगता पूर्वक ड्यूटी करने की हिदायत दी गई। निरीक्षण दौरान रास्तों में मिलने वाले सभी वाहनों को रुकवाया जाकर वाहन एवं उनके दस्तावेजों को स्वयं पुलिस कप्तान द्वारा चेक किया गया। उक्त कार्यवाही उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी एवं सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होने कहा कि आप सभी थानों का औचक निरीक्षण करे एवं औचक निरीक्षण उपरांत पालन प्रतिवेदन इस कार्यालय को प्रेषित करें।