सीधी

दोपहिया वाहन चुराने वाले शातिर चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में,महगे शौक पूरा करने चोरी की घटना को देते थे अंजाम।

दोपहिया वाहन चुराने वाले शातिर चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में,महगे शौक पूरा करने चोरी की घटना को देते थे अंजाम।

आरोपियों के कब्जे से चोरी के 19 दोपहिया वाहन, जिनमें बुलेट से लेकर स्पेलेण्डर वाहन तक (कीमत करीबन 28 लाख 40 हजार रू) को किया बरामद।


डॉ. रविन्द्र वर्मा पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में गठित टीमो द्वारा सीधी शहर के अलग अलग स्थानो से दो पहिया वाहन चोरी करने वाले चोर गिरोह को सीधी पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तार करते हुये चोरी गये 19 दो पहिया वाहन कीमती 28 लाख 40 हजार रूपये का मशरूका किये जप्त

घटना विवरणः-
जिले में लगातार बढ़ रही दो पहिया वाहनो की चोरी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव के नेतृत्व में दो अलग अलग टीमो का गठन किया जाकर साक्ष्य एकत्रित करने हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु तकनीकी, भौतिक साक्ष्य एवं मुखविरो को पाबंद किया गया जो मुखविर सूचना के आधार दो संदेहियो को चिहिंत किया जाकर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर कड़ाई से पूछतांछ की गई जो संदेहियो द्वारा अलग अलग जगह पर अन्य साथियों के साथ दो पहिया वाहन की चोरी कर अन्यत्र बेचने की घटना स्वीकार करते हुये चोरी गई मोटर सायकल बरामद करवाये तथा बताये कि चोरी की घटना में तीन लोग रहते थे जिसमें एक व्यक्ति वाहन का लॉक तोड़ता था दूसरा व्यक्ति वाहन को डायरेक्ट कर स्टार्ट करता था वही तीसरा व्यक्ति दूर खड़े होकर आने जाने वाले लोगो पर नजर रखता है।

   आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा सीधी जिला अंतर्गत थाना कोतवाली, जमोड़ी व जिला सिंगरौली एवं मऊगंज क्षेत्र से मोटर सायक़ल चोरी कर अन्यत्र बेचना कबूल किये है।

गिरफ्तार आरोपी
1. देवप्रकाश पिता मणिराज सिंह चौहान उम्र निवासी पिपरौहर थाना कोतवाली सीधी।
2. सचिन उर्फ राहूल सिह पिता केशव प्रताप सिह उम्र 18 वर्ष निवासी भमरहिया थाना कोतवाली सीधी
3. विधिप्रतिकूल बालक-01
4. अमन सिह पिता रामायण प्रताप सिह उमरीमाधौ थाना मऊगंज जिला मऊगंज
5. सत्यम मिश्रा पिता कमलनयन मिश्रा निवासी मऊगंज बाजार जिला मऊगंज

आरोपीयो के कब्जे से मोटर सायक़ल चोरी की वारदात का मशरूका 19 दोपहिया वाहन
स.क्र. वाहन का नाम एवं नंबर एवं क़ीमत
1. इनफिल्ड बुलेट बीआर 45 एल 9411 कीमती 2 लाख 50 हजार
2. इनफिल्ड बुलेट एमपी 17 एमटी 7707 कीमती 2 लाख 50 हजार
3. सुजकी जिक्सर एमपी 53 एमजे 4255 कीमती 1 लाख 70 हजार
4. सुजकी जिक्सर एमपी 66 एमएच 9358 कीमती 1 लाख 70 हजार
5. टीव्हीएस अपाचे एमपी 53 एमजी 8798 कीमती 1 लाख 50 हजार
6. टीव्हीएस अपाचे एमपी 53 जेड़बी 6729 कीमती 1 लाख 50 हजार
7. टीव्हीएस अपाचे बिना नंबर की कीमती 1 लाख 50 हजार
8. टीव्हीएस अपाचे बिना नंबर की कीमती 1 लाख 50 हजार
9. बजाज पल्सर एमपी 53 एमके 4814 कीमती 1 लाख 50 हजार
10. बजाज पल्सर एमपी 53 जेड़ए 7262 कीमती 1 लाख 50 हजार
11. बजाज पल्सर एमपी 53 जेड़बी 4028 1 लाख 50 हजार
12. बजाज पल्सर बिना नंबर की कीमती 1 लाख 50 हजार
13. पल्सर एनएक्स बिना नंबर 1 लाख 50 हजार
14. हीरो स्पेलेण्डर प्लस एमपी 66 जेड़ए 8423 कीमती 1 लाख 20 हजार
15. हीरो स्पेलेण्डर प्लस एमपी 53 एमके 0207 कीमती 1 लाख 20 हजार
16. हीरो पैशन प्रो एमपी 53 एमडी 9590 कीमती 1 लाख 10 हजार
17. होण्डा सिटी सीटी 100 बिना नंबर की 1 लाख
18. हीरो स्पेलण्डर बिना नंबर की कीमती 1 लाख
19. टीव्हीएस रेडिऑन एमपी 53 एमएच 8679 कीमती 1 लाख

कुल कीमती 28 लाख 40 हजार रूपये की बरामदगी की जा कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जा रही है।

आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

सराहनीय भूमिका :- उक्त दो पहिया चोरी की घटना का खुलासा करने व आरोपियों की गिरफ्तारी करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय थाना प्रभारी कोतवाली, उनि. भूपेश बैस, पवन सिंह, रोहित सिंह, शिवा द्विवेदी, आर. आजाद खान, धीरज द्विवेदी, अक्षय तिवारी, सुनील बागरी, बालेन्द्र सिंह, रामचरित पाण्डेय, गब्बर सिंह, समेन्द्र यादव, पुष्पेन्द्र यादव सायबर सेल सीधी से आनंद कुशवाहा, प्रदीप मिश्रा, कृष्ण मुरारी द्विवेदी, विक्की सिंह, विकास सिंह एवं भावेश द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी एवं मशरूका जप्त करवाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद इनाम की राशि से  पुरूष्कृत किया जावेगा।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page