सरकार की नल जल योजना हुई फेल घर तक पानी तो दूर,खुदाई कर सड़क भी हुई खंडहर में तब्दील कमीशन की चढ़ी भेंट…

सरकार की नल जल योजना हुई फेल घर तक पानी तो दूर,खुदाई कर सड़क भी हुई खंडहर में तब्दील कमीशन की चढ़ी भेंट…
सीधी सिंहावल। अजब मध्य प्रदेश का गजब सीधी जिला जहां सीधी नाम जरूर है पर यहां हर काम टेढ़ा ही आपको देखने को नजर आएगा क्योंकि यहां विकास के सिर्फ वादे किए जाते हैं विकास कार्यों के काम के नाम पर कमीशन खोरी का पूरा खेल खेला जाता है। और परेशानियों का सामना ग्रामीणों को झेलना पड़ता है। इसे विभाग की उदासीनता कहे या कमीशन में समिलिप्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी।
नल जल योजना की सुविधा देने के नाम पर पीसीसी सड़क की गई ऐसी की तैसी
नल जल योजना जैसी महत्वाकांक्षी सुविधा को घर-घर स्वच्छ पानी पहुंचने के नाम पर पाइपलाइन के ठेकेदार के द्वारा पंचायत की बनी बनाई पीसीसी सड़क को जेसीबी मशीन के द्वारा तहस-नहस करते हुए पाइपलाइन का जाल तों बिछा दिया गया। परन्तु ठेकेदार के द्वारा पाइप बिछाने के बाद पीसीसी सड़क को बनाने को कहा गया था परंतु बनाना तो दूर आज तक ठेकेदार का पता ही नहीं लगा।
किसकी अनुमति से तोड़ी गई पीएससी कौन है जिम्मेदार
जब पीसीसी तोड़ने की अनुमति ठेकेदार से चाही गई तो जेसीबी ड्राइवर एवं ठेकेदार के द्वारा यह बताया गया कि ग्राम पंचायत के सरपंच से अनुमति लेकर कार्य प्रारंभ किया गया है। लिखित में जानकारी मांगे जाने पर ठेकेदार के द्वारा बताया गया कि मौखिक रूप से कहा गया है।
अनुमति को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच ने कहां
पीएचई के इंजीनियर के द्वारा कहा गया कि जैसी आपकी रोड है पाइपलाइन चालू होने के बाद इसी तरह रोड हम बनवा के आपको देंगे जिसके कहने पर मेरे द्वारा किसी प्रकार का लिखित अनुमति नहीं दी गई थी विश्वास जताते हुए ग्राम पंचायत में पानी की असुविधा को देखते हुए शासन की महत्वाकांक्षी सुविधा घर-घर नल जल योजना से स्वच्छ पानी पहुंचे जिसको लेकर मेरे द्वारा भी मौखिक रूप से कह दिया गया था। परंतु आज दिनांक तक पीसीसी रोड को बनवाने का कोई कार्य प्रारंभ नहीं हुआ जिसको लेकर मेरी बात इंजीनियर से लगातार सड़क को सुधारने के लिए बोला जा रहा है और इंजीनियर एक हफ्ते में हो जाएगी 15 हफ्ते में कंप्लीट हो जाने की बात कह कर टाल मटोल किया जा रहा है।
।। ग्राम पंचायत बमुरी सरपंच विमलेश रावत।।