मुख्यमंत्री के समक्ष आंचल फैलाकर मागेंगी न्याय की भीख सुनील दुबे की मॉ एवं पत्नी

जिला प्रशासन से न्याय की नहीं है उम्मीद,सीएम से बढ़ी आस
पोल खोल सिंगरौली
सुनील दुबे निवासी कचनी एवं धर्मेन्द्र शाह पोखरी को अभी तक न्याय नहीं मिला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिले में दो दिवसीय 25 जुलाई से दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। जहां सुनील दुबे की मॉ एवं पत्नी तथा पिता मुख्यमंत्री से बैढऩ में मिलने का प्रयास करेंगे। यदि प्रशासन रोड़ा नहीं बना तो पीडि़त का परिवार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी देते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगायेंगे।
इस संबंध में पीडि़त सुनील दुबे के पिता मन्नन देव दुबे ने उक्त घटना के संबंध में पहली बार मीडिया के समक्ष अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे बेटे सुनील के साथ जयंत स्थित आरटीओ उप चेक पोस्ट के सुरक्षा कर्मियों एवं उनके गुर्गों ने घोर अन्याय किया है। सुनील के साथ जिस तरह से क्रूर की तरह बेवजह मारपीट किया है मेरा पूरा परिवार उक्त वारदात से आहत एवं भयभीत है। मुझे मुख्यमंत्री से ही न्याय की उम्मीद है। वहीं सुनील की मॉ बिजुल देवी ने भारी मन के साथ पहली दफा अपनी जुबान खोली। उन्होंने कहा कि मेरे कलेजे के टुकड़े के साथ निर्दयीयों ने जो मारपीट किया है वह माफी योग्य नहीं है।
मारपीट का ठोस बजह होता तो मान लिया जाता। मेरे बेटे का गुनाह सिर्फ इतना है कि एक इंसान होने के नाते धर्मेन्द्र शाह के साथ की जा रही मारपीट को देख नहीं पाया और उस पर सवाल कर दिया। यही बात आरटीओ के गुर्गों को नागवार गुजरी। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री 25 जुलाई को बैढऩ आ रहे हैं मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की कोशिश करूंगी और एक बहन होने के नाते उनके समक्ष आंचल फैलाकर न्याय की भीख मागूंगी। ताकि मेरे बेटे को इंसाफ मिल सके। वहीं पीडि़त सुनील की पत्नी उमा देवी दुबे ने कहा कि जिला प्रशासन से न्याय की कोई उम्म्ीद नहीं है।
घटना के करीब 12 दिनों बाद भी कोई अधिकारी दफ्तर में बुलाकर सुनील से हाल-चाल तक नहीं पहुंचे ऐसे जिला प्रशासन से न्याय की उम्मीद क्या की जा सकती है। मेरे पति के शरीर पर जो जख्म के निशान हैं उसे देखकर हर लोगों की रूह कांप जाती है।
मेरे परिवार पर इन दिनों क्या गुजर रही है मैं इसे बया नहीं कर सकती। सिंगरौली जिले का सर्व समाज ने मुझे एवं मेरे परिवार को इस न्याय की लड़ाई को लडऩे का ताकत दिया है और आगे भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा। उमा देवी ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करने के लिए पूरी कोशिश करूंगी।
वहीं बहनों के भाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दौरान मांग करूंगी की मेरे पति के साथ जितने आरोपियों ने बेवजह मारपीट किया है उन पर सख्ती के साथ कार्रवाई करें और 18 जुलाई को सौंपे गये ज्ञापन मांग पत्र पर एक्शन लें। उन्होंने अंत में यह भी कहा कि सांसद,विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष से भी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जी से जरूर मुलाकात करायेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी अंदेशा जताया कि इसमें कहीं न कहीं जिला प्रशासन मेल मुलाकात करने में रोड़ा डाल सकता है।