बिन मौसम बरसात से परेशान समित प्रबंधक आए दिन कठिनाइयों का करना पड़ रहा सामना नहीं हो पा रहा बराबर परिवहन…

बिन मौसम बरसात से परेशान समित प्रबंधक आए दिन कठिनाइयों का करना पड़ रहा सामना नहीं हो पा रहा बराबर परिवहन…
सीधी सिंहावल। जिले भर के उपार्जन केदो में समर्थन मूल्य पर तो धान की खरीदी काफी तेजी से की जा चुकी है।
वहीं कुछ उपार्जन केंद्र ऐसे हैं जहां पर स्थान का भी अभाव है जिसकी वजह से समिति के प्रबंधकों को उसकी मार झेलनी पड़ रही है।
परिवहन की गति कछुए की चाल पर
वहीं पर देखा जाए तो जिस तरह से मौसम दिन प्रतिदिन अपनी करवटें बदलता नजर आ रहा है वहीं दूसरी तरफ समिति प्रबंधकों की समस्याएं दोगुनी बढ़ती नजर आ रही है. यह समय सीमा पर परिवहन की गति तेजी होती तो इस तरह की समस्याएं सामने नहीं नजर आती! अचानक बूना बांदी होने की वजह से कुछ खरीदी केदो में रखे स्टॉक पर हल्का बूंदाबांदी के छींटें भी पड चुके हैं।
परंतु ज्यादा नुकसान होने जैसी समस्या सामने नहीं नजर आई। वहीं पर कल हल्की सुनहरी धूप होने की वजह से भीगी हुई बोरियां सूख चुकी है। साथ ही यदि परिवहन की गति नहीं बढ़ाई जाती तो तेज बारिश होने पर उपार्जन केदो में नुकसान होने की संभावनाएं जताई जा रही है।