किसी और से बात करने की शंका में युवक ने जंगल में ले जाकर कर दी थी युवती की हत्या, मिला नरकंकाल।

किसी और से बात करने की शंका में युवक ने जंगल में ले जाकर कर दी थी युवती की हत्या, मिला नरकंकाल।
कटनी। कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही एक युवती के लापता होने के मामले सनसनी खेज मामला सामने आया है। युवती को उसका प्रेमी बात न करने पर व किसी और से बात करने की शंका को लेकर बिरुहली के जंगल लेकर गया था। जहां पर गला दबाकर उसकी हत्या की और एक पेड़ से दुपट्टे से शव बांधकर भाग आया था। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर मौके से नरकंकाल व युवती के कपड़े बरामद किए हैं।
12 जून से हो गई थी लापता
माधवनगर थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम नैगवा थाना बड़वारा निवासी युवती अंजना सिंह उम्र 19 साल कटनी में छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी। युवती कन्या महाविद्यालय की छात्रा थी। 12 जून को दिन में छात्रावास से पेपर देने कालेज के लिए निकली थी और अचानक लापता हो गई। युवती के लापता होने की जानकारी उसके पिता अनिल सिंह ठाकुर ने 13 जून को थाना माधवनगर में दी, जिसपर पुलिस ने गुम इंसान प्रकरण दर्ज किया था।
ऐसे दिया हत्याकांड को अंजाम
अंजना सिंह के लापता होने के मामले में युवक पटोंहा रीठी निवासी शिवमंगल सिंह ठाकुर को पुलिस ने पकड़ लिया जिससे पूछताछ की गई। जिसमें उसने पूरे मामले की जानकारी दी। आरोपित ने बताया कि ग्राम नैगवां में उसकी बहन की ससुराल है, जहां बहन के यहां आने जाने से उसका अंजना सिंह से परिचय हो गया और धीरे धीरे दोनों का आपस में मिलना जुलना शुरु हो गया। शिवमंगल ने बताया अंजना उससे एक माह से बात नहीं कर रही थी और उसे शक था कि वह किसी दूसरे से बात करती थी। जिसके बाद उसने अंजना की हत्या का षड्यंत्र रचा। घटना की तारीख को वह एलआईसी के पास अंजना का इंतजार कर रहा था। अंजना अपनी सहेली दीपशिखा के साथ जब आई तो उसने दोनों को मोटर साइकिल में बैठाया। मिशन चौक में सहेली दीपशिखा को छोड़ दिया और अंजना को अपने साथ घुमाने को कहकर साथ में कैलवारा रीठी मार्ग में ग्राम बिरुहली जंगल मे ले गया। उसने युवती से बात नहीं कर करने का कारण पूछा तो अंजना कहा कि उसकी मर्जी है, बात करे न करे। इस बात से नाराज होकर शिवमंगल ने अंजना का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को दुपट्टे से पेड़ के पीछे बांधकर भाग आया।
मुख्य मार्ग से दो किमी अंदर मिला नर कंकाल
हत्याकांड के बाद से युवक यहां वहां भाग रहा था लेकिन पुलिस ने जांच के दौरान युवक को धर दबोचा और पूछताछ की जिसपर उसने पूरा राज उगल दिया। युवक को पुलिस घटना स्थल लेकर पहुंची जहां मुख्य मार्ग से दो किलोमीटर अंदर जंगल में अंजना का दुपट्टा बंधा मिला और पास में कंकाल व उसके जूते पड़े थे। माता-पिता ने कपड़े से उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।