सूजल ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मे 99.340 परसेंटाइल स्कोर के साथ हुए उत्तीर्ण।

सूजल ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मे 99.340 परसेंटाइल स्कोर के साथ हुए उत्तीर्ण।
सीधी:- शहर में ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले अरविंद तिवारी के बेटे सूजल ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई 99.340 परसेंटाइल स्कोर के साथ उत्तीर्ण करते हुए पिता का सीना चौड़ा कर दिया है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की इस प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) में सलैया निवासी सूजल तिवारी ने 99.340 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया हैं। साथ ही केमिस्ट्री में 99.063 परसेंटाइल अंक, फिजिक्स में 98.483 परसेंटाइल अंक प्राप्त करने में सफ ल हुए है वहीं मैथमेटिक्स 98.963 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं।
शहर के नौढिय़ा में रहकर सूजल के पिता अरविंद अपनी स्वयं की ऑटो शहर में चलाते हैं। अरविंद के दो बेटे हैं, जिसमें सूजल बड़ा है। सूजल की मां नीलू गृहणी हैं। सूजल ने पहली से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई शहर के श्री गणेश सीनियर सेकंडरी स्कूल पडऱा से की। वर्ष 2022-23 में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद वह घर पर रहकर ही ऑनलाइन क्लास के माध्यम से तैयारी की। बता दें की जेईई मेंस प्रथम चरण की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित की गई थी। अब ये जेईई एडवांस सेशन 2 की परीक्षा 4 से 15 अप्रैल के मध्य देंगे।
लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने से मिलती है सफलता-
सूजल ने बताया, लक्ष्य निर्धारित कर प्रतिदिन 10 घंटे की पढ़ाई करने से यह सफलता मिली है। बाहर कोचिंग करने जाने के लिए आर्थिक संकट था, इसके अलावा ऑनलाइन क्लास लेने में अच्छे शिक्षक मिल जाते हैं इसलिए ऑन लाइन ही तैयारी की। सूजल ने किसी कंपटीशन की तैयारी करने वाले छात्रों को संदेश दिया है कि तैयारी के लिए जरूरी नहीं की बड़े शहरों में जाकर ही कोचिंग करें। घर पर भी रहकर ऑनलाइन क्लासेस लेकर कड़ी मेहनत करते हुए सफलता अर्जित की जा सकती है।