प्रधानमंत्री जन योजना के पात्र परिवारों की जानकारी जन मन एप में शत प्रतिशत करे अपलोडः-कलेक्टर
सीएम हेल्प लाईन के लंबित शिकायतो का तत्परता से करें निराकरणः-अरूण परमार
पोल खोल पोस्ट
प्रधानमंत्री जन योजना से लाभान्वित परिवारो एवं छूटे परिवारो का सर्वे कर उनकी जनकारी जनमन एप में अपलोड करे। उक्त आशय का निर्देश कलेक्टर अरूण परमार के द्वारा समय सीमा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियो को दिया गया। कलेक्टर ने समय सीमा बैठक की बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि ऐसे परिवार जिनका अभी तक सर्वे नही किया गया है ऐसे परिवारो को दोबारा सर्वे के पात्र हितग्राहियो को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राहियो को योजनाओ के लाभ से वंचित न रहे।
कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो की विभागवार समीक्षा करते हुये कहा विगत समय सीमा बैठक के दौरान सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो के निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये गये थें जिसमें कुछ विभागीय अधिकारियो द्वारा शिकायतो का लक्ष्य के अनुसार निराकरण किया गया है किंतु कुछ विभागीय अधिकारियो के द्वारा लक्ष्य के अनुसार शिकायतो का निराकरण नही किया गया है यह खेद जनक है। उन्होने निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी स्वयं रूचि लेकर शिकायतो का निराकरण कराये अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने राजस्व महा अभियान की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि महाअभियान के दौरान सभी किसानो के भूमियो को समंग्र के साथ लिंक कराने की कार्यवाही पूर्ण करो। उन्होंने सीमांकन, लंबित पेंशन प्रकरणों, राजस्व वसूली, गिरदावरी, स्वामित्व योजना, नक्श तरमीन, आरसीएमएस टाइमलाइन पर समस्त मद अभिलेख दुरूस्ति, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन की जानकारी ली। तथा निर्देश दिये गये कि अभियान के दौरान शत प्रतिशत राजस्व के प्रकरणो का निराकरण किया जाये।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, संजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र सिंह धाकरे, तहसीलदार रमेश कोल, खनिज अधिकारी ए.के राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, जिला आपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी, उप संचालक जन जाति कार्य विभाग संजय खेडकर, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम, एलडीएम नितिन पटेल, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।