उतर प्रदेशबड़ी खबर

पुलिस के द्वारा चोरी की गई बोलेरो व बाइके बरामद, तीन गिरफ्तार 

चार दिन में खुलासा बैढ़न के परसौना गांव निवासी के हैं आरोपी 
पोल खोल पोस्ट 
 थाना क्षेत्र से चार दिन पहले चोरी हुई बोलेरो को पुलिस ने बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पड़ोसी राज्य म.प्र. के सिंगरौली के निवासी हैं। इनके निशानदेही पर चोरी की बाइके भी बरामद की गईं।
एनसीएल खड़िया बैरियर से 21 अगस्त को बोलेरो चोरी हुई थी। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई शुरू की। शक्तिनगर के प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बलियानाला एनसीएल खड़िया के आवासीय परिसर के पास से चोरी गई बोलेरो के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
 इस मामले में पहले से पंजीकृत अभियोग की धाराओं में बढ़ोत्तरी की गई है। बोलेरो गाड़ी यूपी 64 क्यू 4241 खड़िया बैरियर से चोरी हुई थी। चोर जयंत के तरफ  से चंदुली शराब भट्टी के रास्ते बलियानाला की तरफ  आ रहे थे। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने सड़क अवरुद्ध कर गाड़ी में बैठे तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया और बोलेरो वाहन को कब्जे में ले लिया गया। गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया।
पूछतांछ में सामने आया कि गाड़ी चला रहा व्यक्ति गीरोह का लीडर है। इसी के साथ मिलकर गाड़ि़यों को चुराकर बेच देते हैं। बोलेरो चोरी करके म.प्र. ले गए थे। नंबर प्लेट तोड़कर हटा दिए व बेचने के लिए ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में रामानंद शर्मा उर्फ  प्रिंस, करन शर्मा पुत्र राजेश शर्मा दोनों निवासी भैरहवा टोला  थाना बैढ़न व सूरज साकेत उर्फ साइको पुत्र लालबहादुर साकेत निवासी परसौना थाना बैढ़न जिला सिंगरौली के रहने वाले हैं।

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button