खेल मैदान के लिये खिलाड़ियों ने सांसद,विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया…

खेल मैदान के लिये खिलाड़ियों ने सांसद,विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया…
अमित श्रीवास्तव।
सीधी जिले का कुसमी ब्लाक अक्सर कुछ न कुछ मुद्दों को लेकर अखबारों की सुर्खियों पर बना रहता है और अखबारों में खबर चलने के बाद ही कुसमी मे कुछ न कुछ कार्यवाही होती जरूर है।
इस सत्यता को मानते हुए कुसमी मुख्यालय अंतर्गत क्रिकेट खिलाड़ियों ने मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन और क्षेत्रीय सांसद विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया है।और मांग की है कि मुख्यालय में जल्द से जल्द एक खेल का मैदान उपलब्ध कराया जाए।
कप्तान गोलू गुप्ता ने बताया कि खिलाड़ियों को इतनी दिक्कत आ रही है कि वह अपना खेल खेतों पर उन्हें खेल कर प्रैक्टिस करना पड़ रहा है।देखा जाता रहा कि अक्सर क्रिकेट टूर्नामेंट कुसमी में हुआ करते थे लेकिन अब खेल मैदान ना होने के कारण सब खेल थप्प पड़ा हुआ है यहा खेल मैदान की समस्या काफी गंभीर बनी हुयी है।जिसका जल्द से जल्द निराकरण होना चाहिये।
खेल मैदान में बना दिया आश्रम।
बताते चलें कि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का एक बहुत ही सुंदर प्लेग्राउंड विद्यालय के पीछे नदी छोर तक काफी लंबा और चौड़ा खेल का मैदान था वहां पर खिलाड़ी गोलू गुप्ता ने बताया की उस मैदान पर बैगा जनजाति के लिए 50-50 सीटर कन्या एवं बालक आश्रम बना दिया गया,और दूसरा प्लेग्राउंड की व्यवस्था किए बिना हमारा प्लेग्राउंड पूरी तरह से खराब कर दिया गया और भवन बनाकर छोटा कर दिया गया और अब वहां पर खेल मैदान के लिए वह जगह उपयुक्त भी नहीं है। इसलिए उन्होंने सांसद और धौहनी विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतिशीघ्र कुसमी में एक बड़ा खेल मैदान की मांग की है।
छात्रों के लिये भी समस्या
कुसमी के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में करीब एक हजार छात्र अध्यनरत हैं जिसमें इस पास चार बालक बालिका का छात्रावास है और छात्रावास में प्रतिदिन खेल कराना रहता है मगर जब से यह भवन मैदान मे बने हैं छात्रों का खेल पूरी तरह से इन विद्यालयों व छात्रावासो के छात्रों का होना भी बंद हो गया है।
इनका कहना है
अभी सांसद निधि से खेल होने थे करीब ढाई सौ खिलाडियों ने आवेदन दर्ज कराया था लेकिन कुसमी में खेल मैदान ना होने के वजह से खेल यहां होना कैंसिल कर दिया गया है,जिससे हम सब में काफी मायूसी है।खेल मैदान सांसद एवं विधायक जी हमे जल्द उपलब्ध करा दे यही बिनती है।
गोलू गुप्ता
कप्तान
क्रिकेट यूनियन ब्लाक कुसमी जिला सीधी म.प्र.













