सीधी

विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न…

विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न…

सीधी सिंहावल। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर प्रत्येक विकासखंड मे CWSN बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किए जाने हेतु निर्देश प्रदान किया गया था जिस हेतु विकासखंड सिहावल में मुन्नालाल साकेत BRCC एवं अखंड प्रताप सिंह BAC की अध्यक्षता में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बमुरी गज करण सिंह मैदान में दिनांक 2 दिसंबर 2025 को संपन्न किया गया।

जिसमें प्रत्येक विद्यालयो से आए हुए CWSN बच्चों की सभी प्रतियोगिता दौड़ नींबू चम्मच दौड़ रंगोली गोला फेंक चित्रकला तवा फेक एवं गायन प्रतियोगिता संपन्न हुई।

सभी प्रकार के बच्चे अस्थि बाधित श्रवणबाधित मानसिक मंद एवं दृष्टि बाधित बच्चों की बालक बालिका बार प्रतियोगिता संपन्न हुई और सभी बच्चों को लंच पैकेट वितरण किया गया।

इस प्रतियोगिता हेतु सभी विद्यालय से आए हुए शिक्षक एवं अभिभावक सम्मिलित हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बब्बू सिंह जन शिक्षक सिहावल, राम सजीवन कुशवाहा MRC, हरि शंकर मिश्रा MRC, राम लखन कोल प्रधानाध्यापक बमुरी, सोमनाथ साहू शिक्षण बमुरी, रामाधार पटेल प्रधान अध्यापक गेरुआ,रामलाल साकेत प्रधान अध्यापक बल्हया, सरवर अली प्रधान अध्यापक दुधमनिया ,प्रधानाध्यापक मलखान संतोष साकेत,एवं प्रधानाध्यापक कुसियारी तथा प्रधाना अध्यापक कुम्हियां की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही एवं सराहनीय योगदान रहा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक बमुरी गजकरन सिंह रामलखन कोल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

।। सिंहावल से राजबहोर केवट की रिपोर्ट ।।

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button