सीधी की सड़कों का होगा कायाकल्प, बनेंगी विश्व स्तरीय- सांसद मिश्रा।

केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिलने के बाद बोले सीधी सांसद डॉक्टर मिश्रा-
सीधी की सड़कों का होगा कायाकल्प, बनेंगी विश्व स्तरीय- सांसद मिश्रा।
सीधी। दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने मुलाकात कर क्षेत्र के विकास की संभावनाओं के साथ-साथ सीधी से लगने वाली चारों दिशाओं में फोरलेन सड़कों का विश्व स्तरीय जाल बिछाने की मांग की, जिस पर श्री गडकरी ने गंभीरता से विचार करने की बात कही।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि नवनिर्वाचित सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से रीवा से मोहनिया टनल तक, सोन से सीधी तक फोरलेन, तथा सीधी-सिंगरौली निर्माणाधीन सड़क के कार्य में शीघ्र गति से प्रारम्भ किए जाने एवं प्रयागराज से सीधी व सीधी से टिकरी फोरलेन और सीधी से ब्यौहारी होते हुए शहडोल फोरलेन की मांग की एवं सीधी स्थित टोल प्लाजा को दूर स्थापित करने की भी मांग की, जिससे सीधी क्षेत्रवासियों को सुविधा का लाभ मिल सके।
सांसद डॉ राजेश मिश्रा द्वारा केंद्रीय मंत्री गडकरी जी को सौंप गए पत्र में सड़कों के व्यापक विस्तार की बात कही गई है, जिस पर तत्परता दिखाते हुए केंद्रीय मंत्री श्री गड़करी जी ने सम्पूर्ण विषयों एवं मांगों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए शीघ्र पूरी करने का आश्वासन दिया हैं। इसके पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी को रिकॉर्ड मतों से जीतने के लिए और केंद्रीय मंत्री पुनः बनने के लिए शुभकामनाएं दी और केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने नवनिर्वाचित सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा को भी हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।