सीधी
चक्र कमर्जी में करंट लगने से अधेड़ की मौत।

चक्र कमर्जी में करंट लगने से अधेड़ की मौत
सीधी
कमर्जी थाना अंतर्गत चक्र कमर्जी गांव में कल दोपहर करीब 1 बजे सिंचाई पंप के स्टार्टर से करंट लगने के कारण मौके पर ही एक अधेड़ की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त चक्र कमर्जी निवासी चूड़ामणि मिश्रा पिता स्व. रामभजन मिश्रा उम्र 60 वर्ष खेत में बोनी से पूर्व सिंचाई पंप के माध्यम से पानी पलेवा के लिए लगा रहे थे।
खेत में पानी लगाने के बाद वह जब स्टार्टर के स्विच को बंद कर रहे थे उसी दौरान करंट की चपेट में आ गए। लोग जब तक कुछ कर पाते उनकी मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर कमर्जी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसने पोटमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।