सीधी
पडैनिया कांड: मौत को परास्त कर चुकी महिला ने अंततः खुदकुशी कर दुनिया को कहा अलविदा।

पडैनिया कांड: मौत को परास्त कर चुकी महिला ने अंततः खुदकुशी कर दुनिया को कहा अलविदा
21 जून को अपने घर में खून से लथपथ मिली थी महिला
महिला की खुदकुशी की खबर मिलते ही सुस्त पड़ी पुलिस को आया होश
सीधी
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पडैनिया में 21 जून की दरम्यानी रात हुई हत्या एवं हत्या के प्रयास के मामले में नया मोड़ आया है।
मौत से जूझकर लौटी महिला अंकिता सिंह पति रवि सिंह उर्फ सूरज ने अंततः मायके में कल सोमवार सुबह मौत को गले लगा लिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही समूचे सीधी एवं सिंगरौली जिले में हड़कंप मच गया है।
इस संबंध में परिजनों से मिली जानकारी अनुसार मृतक महिला दो दिन पूर्व ही सीधी स्थित अपने बड़े पापा के घर से मायके गई थीं और वहां जाकर उसने अंततः मौत को कल गले लगा लिया।
बेटी का भी गम पड़ रहा था भारी
बताया जा रहा है कि महिला उपचार कराकर रीवा से वापस आने के बाद काफी गुमसुम सी रहती थी, उसके गुमसुम रहने का कारण ये बताया जा रहा था कि वो दिन भर अपनी बेटी नित्या सिंह को याद करती थी, जिसके वियोग में वह दिनभर डूबी रहती थीं। बता दें कि इस खूनी संघर्ष में अबोध बालिका नित्या सिंह की हत्या घटना दिनांक को ही कर दी गई थी।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
इधर अब परिजनों का आरोप है कि सीधी पुलिस सब कुछ उजागर होने के बाद भी कार्यवाही नहीं कर रही थी, जबकि अंकिता सिंह ने स्वयं अपने बयान में बताया था कि घटना कैसे हुई और किसके द्वारा की गई। इसके बाद भी पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कोरम पूर्ति की जा रही है। जबकि इस पूरी वीभत्स घटना पर धारा 302 और 307 के तहत मामला पंजीबद्ध है।
भाई को कहा- मत करो मुकदमा
परिजनों से मिली जानकारी अनुसार रविवार को महिला अंकिता सिंह ने अपने भाई संगम सिंह से कहा कि मुकदमा मत करो वो लोग तुम्हें भी मार देगें। पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है, वहां तुम्हारे लिए आना जाना खतरे से खाली नहीं है।
इस बात पर भाई संगम सिंह ने बहन को समझाते हुए कहा था कि आप परेशान मत हो मुझे कुछ नहीं होगा। मैं अकेला नहीं हूं, मेरे साथ मेरा पूरा परिवार है और सुबह उसने जैसे ही देखा कि सब लोग नित्य क्रिया में जुट गए तो घर के पास बने गौशाला में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी।
महिला द्वारा भाई से एक दिन पूर्व की गई बातचीत से ये साफ हो गया है कि उसे इस बात का भी डर सता रहा था कि मेरे चलते मेरे भाई को भी खतरा हो सकता है जिससे उसने इस तरह का कदम उठाया है।
उपचार के दौरान किया था खुलासा
संजय गांधी अस्पताल रीवा में उपचार के लिए भर्ती के दौरान अंकिता सिंह के भाई संगम सिंह ने बताया था कि मेरी बहन ने मोबाइल पर लिखकर बताया है कि घटना दिनांक को पहले मेरा पति अपनी बहन के साथ कमरे में आया था उसके बाद वो वापस ये कहकर चला गया की गांव जा रहें हैं फिर उसी रात करीब एक बजे शराब के नशे में धुत्त होकर आया, आवाज देने पर मैंने दरवाजा खोल दिया, अंदर आते ही सूरज सिंह सीधे किचन में गया और वहां रखा चाकू लेकर वाथरूम में चला गया, जिससे मुझे शंका हुई की यह हत्या करना चाहता है, जिसके चलते मैने घर के दीवार पर लिख दिया था और अपने हाथ में भी लिखा था, मुझे ऐसा लग रहा था कि अगर उसकी नजर दीवार एवं हांथ में पड़ी तो उसे मिटा भी सकता था, इसलिए मैंने कॉपी में भी वही बात लिख दी थी। महिला अंकिता सिंह के भाई संगम सिंह के अनुसार वो करीब 25 मिनट तक वॉथरूम में रहा और वहां से निकलने के बाद गले लगाते हुए चाकू से हमला कर दिया जिससे मैं वेहोश हो गई उसके बाद बेटी के साथ क्या हुआ कुछ नहीं पता।
उक्त बातें महिला ने रीवा में उपचार के दौरान होश में आने के बाद भाई को लिखकर बतायी थु।
महिला की खुदकुशी के बाद पुलिस को आया होश
21 जून की दरम्यानी रात हुए खूनी संघर्ष की दास्तां थमने का नाम नहीं ले रही है।
जैसे ही सीधी पुलिस को ये जानकारी मिली कि जिंदगी की जंग जीतकर लौटी महिला अंकिता सिंह ने मायके में फांसी लगाकर जान दे दी है तो अभी तक सुस्त बैठी हुई सीधी पुलिस को अचानक होश आ गया और वो तत्काल उसके ससुराल झिंगाझर गांव पहुंचकर पति सूरज सिंह उर्फ रवि सिंह पिता समर बहादुर सिंह, एवं सास ससुर तथा ननद को उठा लाई है।
बता दें कि रीवा से उपचार कराने के बाद सीधी आई महिला अंकिता सिंह अपने बड़े पापा के घर शास्त्री नगर में रह रही थी जहां कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय महिला प्रधान आरक्षक के साथ पहुंच कर बयान दर्ज किया गया था, महिला द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस जांच कर कार्यवाही में जुटी थी।
इनका कहना है
महिला के सीधी आने पर उसका बयान लिया गया था, कुछ उसमें ऐसी बातें आई थी जिसमें महिला ने पति पर आरोप लगाते हुए बताया था जिसका परीक्षण कराया जा रहा था, सोमवार को पूंछतांछ के लिए उसके पति एवं सास, ससुर एवं ननद को कोतवाली लाया गया है, महिला द्वारा फांसी लगाने की जानकारी मिली है। तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।
अभिषेक उपाध्याय
टीआई
सिटी कोतवाली, सीधी