सीधी
50 दिन में ही 25 से 30 प्रतिशत ब्याज के साथ धन वापसी का दावा,16 से 25 वर्ष के युवा चला रहे अवैध कारोबार।

चुरहट में अब चेक के सहारे हो रहा बड़ा स्कैम
50 दिन में ही 25 से 30 प्रतिशत ब्याज के साथ धन वापसी का दावा
16 से 25 वर्ष के युवा चला रहे अवैध कारोबार
सीधी
जिले में एक बार फिर बड़ा धमाका होने वाला है, इस बार सीधी का नाम फिर वैश्विक स्तर पर अपनी बुरी खबरों से सुर्खियों में छा जायेगा।
खास बात ये है कि शातिर दिमाग कारोबारियों ने सबसे ज्यादा चुरहट क्षेत्र के ही लोगों को अपने जाल में फंसाया है, ये अलग बात है कि इस कारोबार में जुड़ने वाले लोगों को अभी अधिक धन लाभ का लालच अंधा कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि चुरहट में चल रहे इस स्कैम में सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी शामिल है।
सूत्र बताते हैं कि इस अवैध कारोबार में 16 से 25 वर्ष के युवा चेहरे चर्चित हैं। इन्वेस्ट करने वालो में भले ही उम्र दराज लोग भी शामिल हैं लेकिन स्कैम कारोबार संचालन करने वालों में युवाओं की फौज है। खास बात ये है कि इनके जाल में फसने वालों को ये अभी समझ में नहीं आ रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों का निर्धारण किया है जिसमें फिक्स प्लान से बड़ा कोई प्लान नहीं है जो दस वर्ष का समय लेता है, उतने में भी इनकी तरह ब्याज नहीं देता और ये कारोबारी मात्र 50 दिन में 25 से 30 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसा वापस करने की शर्त पर बाजार से करीब 35 करोड़ रुपए उठा चुके हैं।
फिर देंगे सरकार का दोष
ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोग अभी जानबूझकर अंधे बने हुए हैं और जिस दिन गोलमाल होगा उस दिन सरकार पर दोष मढ़ना शुरू कर देंगें।हैरानी की बात ये है कि सीधी जिले में इसके पहले भी कई चिटफंड कंपनियों का गिरोह लोगों को अपने जाल में फंसाकर तबाह कर चुका है, लेकिन इन सब के बाद भी लोगों की आंख नहीं खुल रहीं हैं। अभी इस कारोबर से जुड़े लोगों की चिकनी चुपड़ी बातों में आकर लोग आंख बंदकर लालची होते जा रहे हैं और जिस दिन ये गिरोह रफूचक्कर होगा उस दिन सरकार एवं स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाना शुरू कर देंगे। जबकि सरकार लगातार ऐसे लोगों से बचने के लिए आवश्यक जानकारी लोगों को उपलब्ध कराने में जुटी है, बाबजूद इसके लोगों की आंखें नहीं खुल रही है। मिली जानकारी अनुसार इस कारोबार में फंसे कुछ लोगों ने बैंक से कर्ज लेकर पैसा लगाया है। बता दें कि इस कारोबार का संचालन करने वाला मुख्य स्कैम मैन (सरगना) चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत का है।
ट्रेरर देख खुली रह जायेगी आंखें
50 दिन में 25 से 30 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसा वापस करने वाले गिरोह का ट्रेरर देखने लायक है। मंहगी गाड़ी, लांग ड्राइव, एक व्यक्ति के पास तीन से चार मोबाइल फोन, वो भी एप्पल से लेकर नामी गिरामी कंपनियों के। ये सब कहां से आ रहा है इसके बारे में ना किसी ने सोचा और न ही जानकारी लेना उचित समझे।
सूत्र बताते हैं कि पहले तो ये लोगों को 25 से 30 फीसदी ब्याज देने का वायदा कर रहे हैं फिर खुद हवा में उड़ रहे हैं। जिस तरह इनका हावभाव देखने को मिल रहा है उससे ऐसा लग रहा है कि कहीं इनके तार किसी बड़े गिरोह से तो नहीं जुडें हैं ? हालांकि हमारी टीम इस कारोबर से जुड़े लोगों के साथ-साथ उनके बारे में और भी जानकारी लेने में जुटी है जो इनके जाल में फंस चुके हैं।