उत्तर प्रदेशबड़ी खबर
राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अन्तर्गत एफ०एम०डी० सीपी चतुर्थ चरण हेतु मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने पथरहिया स्थित विकास भवन में टीकाकरण वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

(अमन सिंह)
पोल खोल मिर्जापुर
इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मीरजापुर को निर्देशित किया कि खुरपका-मुंहपका टीका का शतप्रतिशत टीकाकरण पशुओं को कराया जाय, साथ ही टीकाकरण किये गये, पशुओं की टैगिंग करते हुए आनलाईन अपलोडिंग कराया जाये ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डाo राजेश कुमार व पशु चिकित्सक डाo विभव प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे ।
जनपद-मीरजापुर हेतु सात लाख उन्नीस हजार वैक्सीन प्राप्त हुई है, जनपद के 12 विकास खण्डों में प्रत्येक गोवंश / महिषवंश पशुओं को (8 माह से ऊपर गर्भित एवं 4 माह से छोटे बच्चे को छोड़कर) टीका लगाया जायेगा, एवं पशुओं को चिन्हित करने के लिए उन्हें टैगिंग किया जायेगा।